5 नवंबर को लॉन्च होगी नई Hyundai i20, माइलेज में Baleno, और Altroz से होगा मुकाबला
हुंडई की नई i20 कार शानदार माइलेज देने वाली कार है. इस सेगमेंट में यह अकेली कार है जिसमें तीन पावरट्रेन और ट्रांसमिशन मिलेंगे. जानते हैं क्या हैं इसके खास फीचर्स.
![5 नवंबर को लॉन्च होगी नई Hyundai i20, माइलेज में Baleno, और Altroz से होगा मुकाबला New Hyundai i20 will be launched on November 5, compete with Baleno and Altroz in mileage 5 नवंबर को लॉन्च होगी नई Hyundai i20, माइलेज में Baleno, और Altroz से होगा मुकाबला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/28124519/HYUNDAI-ALL-NEW-I20-ABP.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हुंडई की थर्ड जनरेशन Hyundai i20 इस महीने 5 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है. हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही इस प्रीमियम हैचबैक कार की काफी डिटेल्स लीक हो चुकी हैं. नई आई20 तीन इंजन दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी. नई i20 की एक्स-शोरूम कीमत 6 से 10 लाख रुपये तक हो सकती है. आप कस्टमर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या डीलरशिप्स पर जाकर 21 हजार रुपये में बुकिंग करवा सकते हैं. नई आई20 का मुकाबला Maruti Baleno, Tata Altroz, Volkswagen Polo और Honda Jazz से होगा. जानते हैं बाकी कारों के मुकाबले नई i20 कार कितनी फ्यूल एफिशिएंट होगी.
Hyundai i20 नई Hyundai i20 अपने सेगमेंट में तीसरी कार है, जो सबसे ज्यादा माइलेज देगी. इस कार में मैग्ना, स्पोर्ट्ज, एस्टा और एस्टा (ओ) वैरियंट में आ रही है. इसमें फर्स्ट-इन-सेगमेंट इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन, इंटेलिजेंट वैरिएबल ट्रांसमिशन (IVT), 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन और मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्पों को भी चुनने का मौका मिलेगा. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा. इस सेगमेंट में यह अकेली कार है जिसमें तीन पावरट्रेन और ट्रांसमिशन मिलेंगे. इसका 1.2 लीटर रेगुलर पेट्रोल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 21 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देगा. वहीं इसका 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ 20.28 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देगी. जबकि इसी इंजन के साथ इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन iMT के साथ 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा. i20 का सीवीटी के साथ आने वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 19.65 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देगा. Hyundai i20 में 1.5 लीटर का डीजल मिलता है, कंपनी का दावा है कि यह 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा. यानि माइलेज के हिसाब से ये एक शानदार कार है.
मारुति बलेनो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशियंट कार में मारुति बलेनो का नाम भी है. इसका 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम के साथ 23.87 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देगा. वहीं रेगुलर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 21 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. इसका रीबेज वर्जन टोयोटा ग्लैंजा भी इतना ही माइलेज देती है. वहीं बलेनो/ग्लैंजा सीवीटी के साथ 19.56 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है
Tata Altroz टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज में केवल एक पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 19.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. वहीं इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 25.11 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है.
Volkswagen Polo फॉक्सवैगन की प्रीमियम हैचबैक पोलो 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है, इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. कंपनी का दावा कि यह 18.24 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. जबकि पुरानी पोलो 17.75 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती थी. वहीं पोलो ऑटोमैटिक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ 16.47 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)