2023 Hyundai Verna Features: दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी हुंडई ने अपनी अपकमिंग न्यू वरना के फीचर्स का खुलासा कर दिया है, जिसे इसी महीने 21 मार्च को लॉन्च करने वाली है. ग्लोबल हुंडई की अगुवाई में नई वरना न्यू स्टाइल थीम के साथ दिखी है, अभी तक हमने जो देखा है उससे यही लगता है कि इसका इंटीरियर फ़ीचर्स से भरपूर है. नई Verna 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ डेब्यू करेगी, यह इंजन 160PS की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है, साथ ही DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी. दूसरे इंजन के रूप में 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड होगा जो iVT या CVT गियरबॉक्स विकल्प और 6-स्पीड मैनुअल के साथ होगा. साथ ही हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही हम इसे चलाएंगे और ज्यादा से ज्यादा जानकारी आपको देंगे. तब तक के लिए आप हमारे साथ बने रहें. 


चलिए देखते हैं कंपनी ने किन फीचर्स का खुलासा किया है.


1. नई वरना में आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन देखने को मिलेगा जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से जुड़ा है. क्लस्टर यूनिट एक टीएफटी डिस्प्ले है जबकि टचस्क्रीन एक एचडी यूनिट है. यह पहले वाली वरना से बड़ा बदलाव है. जिसमें छोटी यूनिट दी गयी थी. वहीं अब नई वरना में सबसे बड़ा टचस्क्रीन भी दिया गया है.



2. इंटीरियर स्टाइल के मामले में इसमें हॉरीज़न पोजिशनिंग एलईडी लैंप और डीआरएल मिलते हैं, जो कार की चौड़ाई में चलते हैं जबकि पीछे भी कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप दिए गये हैं. यह एक अनोखा स्टाइलिंग पॉइंट है और कार को चौड़ा भी बनाता है.


 


3. नई वरना में फ्रंट हीटेड सीटें मिलती हैं जो वेंटिलेटेड भी होती हैं, जो कि प्रतिद्वंद्वियों में नहीं पाई जाती हैं. आमतौर पर केवल वेंटीलेटेड सीटें देखी जाती हैं, हीटेड सीटें ज्यादातर महंगी लग्जरी कारों में मिलती हैं.



4. नई वरना में स्विचेबल टाइप इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोलर भी दिया गया है.


5. साउंड सिस्टम की बात करें तो नई Verna में 8-स्पीकर BOSE ऑडियो सिस्टम देखने को मिलेगा.


यह भी पढ़ें :- जब इतना पैसा खर्च कर ही रहे हैं तो जान लो इस रेंज की कौन सी कार में क्‍या सुविधाएं हैं?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI