New Hyundai Verna: सामने आया नई हुंडई वरना का रियर प्रोफाइल लुक, देखिए कैसी है ये कार
इस कार का मुकाबला अगले महीने लॉन्च होने वाली होंडा सिटी फेसलिफ्ट से होगा, जिसमें इस बार नीचे के ट्रिम्स में भी हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की संभावना है.
2023 Hyundai Verna: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया अगले महीने भारतीय बाजार में अपनी नई पीढ़ी की वेरना को लॉन्च करने वाली है. हाल ही कंपनी ने 2023 वेरना की रेंडर डिज़ाइन तस्वीरों का खुलासा किया था, और अब इस सेडान में रियर प्रोफाइल का हिस्सा दक्षिण कोरिया में शूट किए गए एक कमर्शियल एड के जरिए ऑनलाइन लीक हुआ है.
शुरू हो चुकी है बुकिंग
ग्लोबल स्तर पर हुंडई एक्सेंट के तौर पर बिकने वाली न्यू जेन वरना का प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल का लुक दिखाई दिया है. कंपनी पहले ही इस कार की बुकिंग 25,000 रुपये में शुरू कर चुकी है.
रेट्रो और फ्यूचरिस्टिक लुक का मिला जुला रूप
2023 Hyundai Verna के स्पाई तस्वीरों में इसका टेल-लैंप डिज़ाइन सामने आया है, जिसमें एक कनेक्टेड एलईडी लाइट बार और दोनों तरफ दो वर्टिकल एक्सटेंशन दिए गए हैं. Hyundai Aura और Grand i10 फेसलिफ्ट के जैसे इस कार में भी कंपनी का 2D लोगो दिया गया है, जो कि टेललाइट के ऊपर नजर आ रहा है. साथ ही इसके रियर बम्पर पर बॉडी कलर्ड फॉक्स स्किड प्लेट और शार्प कट्स और क्रीज़ दिए गए हैं. इंडिया-स्पेक वेरना मॉडल में भी यही समान लेआउट मिलने की उम्मीद है.
कैसा होगा पावरट्रेन?
न्यू जेनरेशन हुंडई वरना में कंपनी की क्रेटा और किआ की सेल्टोस और करेंस वाले एक 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 160 एचपी की पॉवर जेनरेट कर सकता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. अन्य इंजन विकल्प में इसमें एक 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो 115 hp की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम होगा. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा.
कितनी होगी कीमत?
नई जनरेशन हुंडई वेरना EX, S, SX और SX (O) जैसे चार ट्रिम्स में उपलब्ध होगी. 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन टॉप-स्पेक वेरिएंट में मिलेगा, जबकि 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन स्टैंडर्ड ट्रिम्स में मौजूद होगा. इसकी कीमत इसके मौजूदा मॉडल से 1 लाख रुपये अधिक होने की उम्मीद है.
होंडा सिटी फेसलिफ्ट से होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला अगले महीने लॉन्च होने वाली होंडा सिटी फेसलिफ्ट से होगा, जिसमें इस बार नीचे के ट्रिम्स में भी हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की संभावना है.