Jeep Compass EV: अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जीप अपनी पॉपुलर एसयूवी कम्पास की नई पीढ़ी पर काम कर रही है. बरों के अनुसार, इस नई जनरेशन की कम्पास का विकास अंतिम चरण में है और इसे इस साल के अंत तक पेश किए जाने की संभावना है. नई जीप कम्पास का डिजाइन बिल्कुल नया होगा और नए प्लेटफॉर्म पर बदलाव के साथ साथ इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी आएगा. डिजाइन की बात करें तो नई जीप कम्पास का प्रोफाइल शार्प, मजबूत और एग्रेसिव होगा. इसमें तराशी गई बॉडी पैनलिंग ज्यादा स्पष्ट, फ्रंट फेसिया और रियर सेक्शन में नए स्टाइलिंग बिट्स देखने को मिलेंगे.


क्या होंगे बदलाव ?


नई कम्पास में एक नया स्लैटेड ग्रिल होगा जो इसे एक आधुनिक और आकर्षक रूप देगा. साथ ही अपडेटेड हेडलैंप और टेललैंप में LED DRLs के साथ बदलाव देखने को मिलेंगे. इसके अलावा नई कम्पास में एक नया बंपर और फॉगलैंप हाउसिंग होगा जो इसे और भी स्टाइलिश बना देगा.


कैसा होगा इंटीरियर?


इंटीरियर की बात करें तो एक बड़ा और कंफरटेबल केबिन देखने को मिलेगा. इंटीरियर में मल्टी-टेक्चर्ड फिनिश दी जाएगी जो इसे प्रीमियम लुक देगी. साथ ही नई कम्पास में एक इंटीग्रेटेड स्क्रीन लेआउट और कई अत्याधुनिक ड्राइवर असिस्ट सुविधाएं देखने को मिलेंगी. सेफ्टी की बात करें तो इसमें; मल्टीपल एयरबैग, ABS, EBD, और ESP जैसे फीचर्स मिल जाएंगे.


कितनी होगी रेंज?


कम्पास का इलेक्ट्रिक वर्जन 400-वोल्ट इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर पर आएगा, जिसे 220hp से 390hp की इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया जा सकता है.
इसमें 98kWh तक का बैटरी पैक मिलेगा, जो 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा. साथ ही इसमें एक वेरिएंट बड़े बैटरी पैक के साथ आ सकता है  जो 700 KM की रेंज देने में सक्षम होगा. इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग से केवल 27 मिनट में 20-80 फीसदी तक चार्ज की जा सकती है.


क्या होगी कीमत?


नई कम्पास की शुरुआती कीमत 20.69 लाख रुपये से ज्यादा और इलेक्ट्रिक कंपास की 30 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शारूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें -


धांसू लुक...जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Jawa की ये नई बाइक, Royal Enfield से करेगी दो-दो हाथ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI