Luxury MPV In India: टोयोटा की भारतीय बाजार में कई दमदार और लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं. इन गाड़ियों में हाईक्रॉस और वेलफायर का नाम शामिल है. वहीं किआ कार्निवल को इन दोनों गाड़ियों के बीच में जगह दी जा सकती है. हालांकि वेलफायर एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा की गाड़ी है, उसकी किसी भी गाड़ी से सीधे तुलना नहीं की जा सकती. लेकिन देखते हैं कि ये तीनों गाड़ियों एक-दूसरे से कितनी अलग हैं और किस कार में ज्यादा लग्जरी फीचर शामिल हैं.
कौन सी MPV बड़ी है?
किआ कार्निवल की लंबाई 5155 mm है और व्हीलबेस 3090 mm का दिया है. वहीं इनोवा हाईक्रॉस की लंबाई 4755 mm है और इस कार में 2850 mm का व्हीलबेस है. टोयोटा वेलफायर की लंबाई किआ कार्निवल से कम और हाईक्रॉस से ज्यादा है. इस कार की लंबाई 4995 mm है और व्हीलबेस 3000 mm का दिया गया है.
कौन सी कार है ज्यादा पावरफुल?
किआ कार्निवल में 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है. इस कार में लगे डीजल इंजन से 192 bhp की पावर मिलती है. वहीं टोयोटा हाईक्रॉस 2.0-लीटर पेट्रोल और हाईब्रिड कॉम्बिनेशन के साथ आती है. इस हाईब्रिड कार में लगे इंजन से 183 bhp की पावर मिलती है. टोयोटा वेलफायर में भी हाईब्रिड पावरट्रेन दिया है. लेकिन ये कार ज्यादा पावरफुल है. इस कार में लगे 2.5-लीटर के हाईब्रिड पावरट्रेन से 193 bhp की पावर मिलती है.
नई किआ कार्निवल की अभी माइलेज के आंकड़े सामने नहीं आए हैं. वहीं हाईक्रॉस हाईब्रिड 23.24 kmpl का माइलेज देती है और वेलफायर से 19.28 kmpl का माइलेज मिलता है.
किस MPV में है बेहतर फीचर्स?
किआ कार्निवल के सीटिंग फीचर्स शानदार हैं. इस कार की सेकंड रो सीट रिलेक्सिंग फीचर और लेग सपोर्ट के साथ आई है. वहीं इस गाड़ी के दरवाजों को एक बार छूने से दरवाजे अपने आप ही खुल जाते हैं. इस कार में 12.3-इंच की स्क्रीन लगी है. साथ ही कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल सनरूफ और ADAS की फीचर भी इस गाड़ी में दिया है.
टोयोटा वेलफायर में सभी सिटिंग कैप्टन सीट के साथ हैं. इस कार की सीटों में हीटेड और वेंटिलेशन दिया गया है. गाड़ी में अपने हिसाब से एडजस्ट करने वाली टेबल लगी हैं. पीछे की सीटों में सेपरेट कंट्रोल पैनल दिया गया है. गाड़ी में अंदर फ्रंट में ही 14-इंच की नई टचस्क्रीन भी दी गई है, जिससे कार को और बेहतर ढंग से कंट्रोल किया जा सकता है.
टोयोटा हाईक्रॉस की बात की जाए, तो इसमें वेलफायर और कार्निवल की तरह ज्यादा ऑप्शन नहीं दिए गए हैं. हाईक्रॉस में ottoman फंक्शन, पावर्ड लेगरेस्ट,पैनोरमिक सनरूफ, गाड़ी के फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट्स और 10-इंच की टचस्क्रीन जैसे कई फीचर दिए गए हैं.
भारत में MPV की कीमत
भारतीय बाजार में मिलने वाली इन तीनों MPV की लिस्ट में हाईक्रॉस सबसे ज्यादा अफोर्डेबल कार कही जा सकती है. इस कार की कीमत 19.7 लाख रुपये से शुरू होकर 30 लाख रुपये तक जाती है. वहीं वेलफायर सबसे महंगी एमपीवी है. टोयोटा वेलफायर की कीमत 1.2 करोड़ रुपये है. किआ कार्निवल की कीमत इन दोनों गाड़ियों के बीच में बैठती है. नई कार्निवल की कीमत 63.9 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें
फ्रिज से लेकर टीवी तक मिलेगा सारा ऐशो-आराम, लेकिन ऐसा क्यों कि खरीद पाएंगे सिर्फ 12 लोग?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI