Kia Carnival 2024 Launching: किआ कार्निवल 2024 जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रही है. इस बार यह लग्जरी MPV एक  नए अवतार में पेश की जाएगी, जो पहले से बड़ी और ज्यादा प्रीमियम होने वाली है. ऐसा माना जा रहा है कि नई किआ कार्निवल शुरुआत में सीमित संख्या में सीबीयू (CBU) के रूप में लाई जाएगी, जैसे कि किआ की EV6 इलेक्ट्रिक कार है. 


नई कार्निवल पहले से काफी बड़ी होगी, जिसमें ज्यादा स्पेस और नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है. कार की लॉन्चिंग की बात की जाए तो यह कार अक्टूबर महीने में लॉन्च की जा सकती है. 


फीचर्स की बात करें तो किआ की नई कार में डबल सनरूफ, कई सीटिंग ऑप्शंस और हेड्स-अप डिस्प्ले भी मिलने वाले हैं. भारतीय बाजार में इसके टॉप-एंड वेरिएंट में कैप्टन सीट लेआउट मिलने की उम्मीद है, जिसमें पीछे बैठने वालों के लिए भी काफी सुविधाएं दी जाएंगी.



किआ की नई कार में मिल सकते हैं जबरदस्त फीचर्स


इसमें थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और रियर सीट्स के लिए वेंटिलेशन जैसे फीचर्स भी होंगे, जिससे यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा. ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टेक्नोलॉजी भी इसमें उपलब्ध होने की उम्मीद है, जिससे ड्राइविंग अनुभव और भी सुरक्षित होगा.


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई कार्निवल कई इंजन विकल्पों के साथ आती है, लेकिन भारत में शुरुआत में इसे डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है. नई कार्निवल इंपोर्टेड होगी. भारतीय मार्केट में इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये होने का अनुमान है. 


मार्केट में किसके साथ होगी टक्कर? 


किआ कार्निवल एक लग्जरी गाड़ी है और अपने प्राइस पॉइंट पर इसका कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है. हालांकि, CBU के रूप में आने के कारण इसकी कीमत पिछले मॉडल से अधिक हो सकती है. इसका मुकाबला टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस से हो सकता है, जिसकी एक्सशोरूम कीमत 18.92 लाख रुपये से 30.98 लाख रुपये के बीच है.




किआ आने वाले समय में अपनी EV9 इलेक्ट्रिक लग्जरी SUV को भी भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है, ताकि वह अपने प्रीमियम स्पेस में और बढ़ाव कर सके. नई कार्निवल के बारे में और जानकारी लॉन्च डेट के नजदीक आने पर मिलेगी.


ये भी पढ़े : 


लोगों को बेहद पसंद आ रही दुनिया की पहली CNG बाइक, दो महीने में Bajaj 125 की छप्परफाड़ सेल!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI