कीमत आसमान पर, फिर भी इस लग्जरी कार की क्यों हैं इतनी डिमांड? 20 दिन के अंदर सालभर का स्टॉक खत्म
New Kia Carnival: नई किआ कार्निवल की बढ़ती डिमांड के चलते वेटिंग पीरियड भी काफी ज्यादा बढ़ गया है. इस कार में डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ और भी कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं.
New Kia Carnival: किआ मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई प्रीमियम कार Kia Carnival को पेश किया है. इस कार ने आते ही धूम मचा दी है. आलम यह है कि 20 दिन के अंदर ही इसका सालभर का स्टॉक खत्म हो गया है. कार्निवल को सिंगल फुल-लोडेड वेरिएंट में लाया गया है, जिसमें सिर्फ दो एक्सटीरियर पेंट शेड ऑप्शन और सिंगल 7-सीट सीटिंग लेआउट है.
Kia Carnival MPV की एक्स-शोरूम कीमत 63.9 लाख रुपये है. बढ़ती डिमांड के चलते इसका वेटिंग पीरियड भी करीब 1 साल तक पहुंच गया है. नई किआ कार्निवल में पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा स्क्रीन लगाई गई हैं. इसके साथ ही नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया गया है. किआ की इस कार में स्पेस भी काफी ज्यादा दिया गया है.
न्यू किआ कार्निवल में मिलते हैं ये शानदार फीचर्स
न्यू किआ कार्निवल में आपको वेंटिलेशन के साथ में पावर्ड सीट भी लगी मिलती हैं. इस गाड़ी में लेगरूम स्पेस इतना बेहतर दिया गया है कि आप आसानी ने अपने पैर फैलाकर बैठ सकते हैं. किआ की इस नई कार में ADAS और 12-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम लगा है. गाड़ी में 360-डिग्री कैमरा का फीचर भी दिया गया है. इस कार में डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ और भी कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं.
Kia Carnival का पावरट्रेन और माइलेज
इसके साथ ही नई किआ कार्निवल पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ मिलती है. इसका पेट्रोल वेरिएंट काफी स्मूथ है और बेहतर पावर देता है. अगर आप दिल्ली एनसीआर में यह कार चलाते हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित होने वाला है, क्योंकि यहां पेट्रोल वेरिएंट की कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है. वहीं किआ कार्निवल का डीजल वेरिएंट बेहतर फ्यूल एफिशियंसी देता है. इस गाड़ी को चलाना काफी कंफर्टेबल है. ये कार 14.85 kmpl का माइलेज देती है. रोड ट्रिप पर जाने के लिए ये कार अच्छी है. किआ कार्निवल की एक्स-शोरूम प्राइस 63.90 लाख रुपये से शुरू है. स
यह भी पढ़ें:-
वेटिंग की किच-किच से दूर खरीदनी है कोई कार? ऑर्डर करते ही आपके हाथ में होगी इन कारों की चाबी