पुराने मॉडल से दोगुने दाम में भारत आई नई Kia Carnival, माइलेज से लेकर कीमत तक जानें सबकुछ
New Kia Carnival Mileage and Features: नई किआ कार्निवल न्यू जनरेशन मॉडल के साथ भारत में लॉन्च की जा चुकी है. ये कार पूरी तरह से विदेश में बनकर तैयार हुई है, जिस वजह से इस कार की कीमत दोगुनी हो गई है.
![पुराने मॉडल से दोगुने दाम में भारत आई नई Kia Carnival, माइलेज से लेकर कीमत तक जानें सबकुछ New Kia Carnival mileage car in petrol and diesel variant with electric sunroof more luxurious but expensive पुराने मॉडल से दोगुने दाम में भारत आई नई Kia Carnival, माइलेज से लेकर कीमत तक जानें सबकुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/a26ef3208a4029253c6b67f336f8c78f1729228850270707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Kia Carnival: किआ कार्निवल के पिछले मॉडल को भारत में अच्छी सफलता मिली थी. अब इस गाड़ी का न्यू जनरेशन मॉडल भारत आ गया है. नई किआ कार्निवल फुली इंपोर्टेड कार है, जिससे इस कार की कीमत पिछले मॉडल की तुलना में लगभग दोगुनी हो गई है. ये कार महंगी है, लेकिन इस प्राइस प्वाइंट के साथ भारतीय बाजार में किआ कार्निवल की टक्कर में कोई गाड़ी नहीं है. किआ की ये कार इतनी बड़ी है कि इसे एक छोटी वेन कहा जा सकता है.
नई Kia Carnival में क्या है खास?
नई किआ कार्निवल में पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा स्क्रीन लगाई गई हैं. इसके साथ ही नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया गया है. किआ की इस कार में स्पेस भी काफी ज्यादा दिया गया है. इस गाड़ी में आपको वेंटिलेशन के साथ में पावर्ड सीट भी लगी मिलती हैं. इस गाड़ी में लेगरूम स्पेस इतना बेहतर दिया गया है कि आप आसानी ने अपने पैर फैलाकर बैठ सकते हैं.
किआ की इस नई कार में ADAS और 12-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम लगा है. गाड़ी में 360-डिग्री कैमरा का फीचर भी दिया गया है. इस कार में डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ और भी कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं.
किआ कार्निवल की पावर
नई किआ कार्निवल पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ आ रही है. इसका पेट्रोल वेरिएंट स्मूथ है और बेहतर पावर देता है. इसका पेट्रोल मॉडल दिल्ली एनसीआर में चलाने के लिए ज्यादा अच्छा है, क्योंकि यहां पेट्रोल वेरिएंट की कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है. वहीं किआ कार्निवल का डीजल वेरिएंट बेहतर फ्यूल एफिशियंसी देता है. इस गाड़ी को चलाना काफी कंफर्टेबल है. ये कार 14.85 kmpl का माइलेज देती है. रोड ट्रिप पर जाने के लिए ये कार अच्छी है. किआ कार्निवल की एक्स-शोरूम प्राइस 63.90 लाख रुपये से शुरू है.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)