Upcoming Kia Cars: किआ भारत में सेल्टोस फेसलिफ्ट को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी में कई बदलाव किए गए हैं. सेल्टोस भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली किआ एसयूवी रही है, अब इसे अपने नए कॉम्पिटीटर से मुकाबला करने के लिए कई फीचर्स अपडेट कर दिया गया है. लेकिन यहां हम आपको टॉप 3 फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जो सबसे ज्यादा हाइलाइट हो सकते हैं. नई सेल्टोस को नए बम्पर डिजाइन के साथ, नया लुक साथ ही रियर डिजाइन भी बदला हुआ देखने को मिलेगा. एलईडी हेडलैंप भी नए होंगे हैं.
इसमें पैनोरमिक सनरूफ होगा
सेल्टोस अब तक एक स्टैंडर्ड सिंगल पैन सनरूफ के साथ मौजूद है, लेकिन अब पहली बार पैनोरमिक सनरूफ वाले फेसलिफ्ट वेरिएंट के साथ सब कुछ बदल जाएगा. इस सेगमेंट में तमाम एसयूवी पैनोरमिक सनरूफ के साथ मौजूद हैं. इसलिए सेल्टोस में इसका होना भी एक बड़ी हाइलाइट के साथ-साथ कुछ ऐसा है, जिसकी मांग ग्राहक लंबे समय से कर रहे हैं.
नया इंटीरियर
सेल्टोस को पूरी तरह से नया इंटीरियर मिलेगा, जिसमें एक नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक डुअल स्क्रीन सेट-अप के साथ, एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल है. इसके अलावा स्विच भी नए हैं, साथ ही गियर सेलेक्टर की जगह रोटी नॉब दिया गया है.
एडीएएस मिलेगा
नई सेल्टोस में एडीएएस फीचर मिलना भी एक बड़ी हाईलाइट है. खासकर उन एसयूवी के मुकाबले जिनमें एडीएएस नहीं है. नई सेल्टोस में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल समेत कई एडीएएस फीचर मिलेंगे, साथ ही इसमें लेटेस्ट फीचर्स से लैस एडीएएस लेवल 2 फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. जल्द आने वाली होंडा एलिवेट को भी एडीएएस फीचर मिलेगा. इसलिए एमजी एस्टर के बाद यह फीचर पाने वाली नई सेल्टोस तीसरी एसयूवी होगी.
यह भी पढ़ें- Mahindra Armado: सेना के लिए बनी गाड़ी महिंद्रा अर्माडो की डिलीवरी शुरू, अब दुश्मनों के छूटेंगे पसीने
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI