New Kia Facelift Launched: लॉन्च हुई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, खूबियां जानकर इस पर फिदा हो जायेंगे आप
New Kia Car: किआ की इस कार का मुकाबला भारतीय बाजार में मौजूद टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशॉक फॉक्सवैगन टाइगन और एमजी एस्टर जैसी गाड़ियों से होगा.
Kia Seltos Facelift: किआ ने अपनी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की कार किआ सेल्टोस के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. इसकी लॉन्चिंग अमेरिका में की गयी है. इस नए वेरिएंट के एक्सटेरियर और इंटीरियर में कई बदलाव देखने को मिलते है. कंपनी फेज वाइज इसकी लॉन्चिंग भारत समेत अन्य कई देशों में भी कर सकती है. भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला टोयोटा, मारुति सुजुकी, हुंडई, स्कोडा और एमजी जैसी कंपनियों की कारों से होगा. आगे हम इस कार में दिए गए फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं.
पांच वेरिएंट में हुई लॉन्चिंग
कंपनी ने अपनी किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट को पांच वैरिएंट में लॉन्च किया है, जो एलएक्स, ईएक्स, एस, एक्स-लाइन और एसएक्स हैं. जिसमें एलएक्स बेस वैरिएंट और एसएक्स टॉप वैरिएंट है. ये कार 13 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है.
ये हुए बदलाव
किआ की तरफ से इस नई सेल्टॉस में जो बदलाव किए गए हैं. उनमें नई ग्रिल, स्लीक हेडलाइट्स, वर्टिकल आउट आइस क्यूब LED लाइट्स, नए 18 इंच अलॉय व्हील्स, 10.25 इंच का ड्यूल पैनोरमिक डिस्प्ले शामिल है.
ये फीचर्स हैं मौजूद
नई किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में हीटेड फ्रंट सीट्स, बोस प्रीमियम ऑडियो, मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस चार्जिंग, किआ कनेक्ट टैलीमैटिक्स, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, स्मार्ट पावर्ड टेलगेट, सेफ्टी के लिए ADAS, सनरूफ और ऑफ रोडिंग के लिए AWD का ऑप्शन भी मिलता है.
इंजन
नई किआ फेसलिफ्ट दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं. जिसमें पहला 2-L 4-सिलेंडर इंजन जो 146 hp की अधिकतम पावर और 179 Nm का पीक टॉर्क देता है और दूसरा 1.6L टर्बाचार्ज्ड 4-सिलेंडर इंजन जो 195 hp की अधिकतम पावर और 264.4 Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है.
कीमत
किआ ने अपनी नयी सेल्टोस फेसलिफ्ट को अमेरिका में 24,390 डॉलर (लगभग 20 लाख भारतीय रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया है, जोकि इसके इसके बेस वैरिएंट की कीमत है. वहीं भारतीय रुपये के मुताबिक, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत लगभग 24.59 लाख रुपये है.
इनसे होगा मुकाबला
किआ की इस कार का मुकाबला भारतीय बाजार में मौजूद टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशॉक फॉक्सवैगन टाइगन और एमजी एस्टर जैसी गाड़ियों से होगा.
यह भी पढ़ें- Audio Seat Belt Remainder: भारत में चलने वाली इस कैब में आ गया ऐसा फीचर, 'जो दुनिया में कहीं और नहीं'