New Kia Sonet Facelift: हाल ही में किआ इंडिया ने अपनी किआ सॉनेट फेसलिफ्ट का खुलासा किया था, जिसमें कॉस्मेटिक बदलाव के साथ साथ, बेहतर मोबिलिटी एक्स्ट्रा फीचर्स, सेफ्टी फीचर्स के साथ नया गियरबॉक्स और भी कई चीजों में चैंजेस देखने को मिलते हैं. कंपनी इसके लॉन्च से पहले ही एसयूवी की बुकिंग स्टार्ट करने जा रही है, जो कल यानी 20 दिसंबर से शुरू होगी उम्मीद है. इसकी लॉन्चिंग के साथ डिलीवरी भी जल्द ही शुरू की जाएगी.  


मौजूदा किआ ओनर अपनी कार की डिटेल देकर किआ इंडिया की वेबसाइट या MyKia ऐप के जरिये K-कोड जेनरेट कर सकते हैं, जिसका यूज बुकिंग के समय जल्द डिलीवरी लेने के लिए किया जा सकता है. के-कोड का यूज केवल वेबसाइट के जरिये की जाने वाली बुकिंग पर ही लागू होगा, खासतौर पर 20 दिसंबर 2023 को दिन के 12 बजे से रात 11:59 बजे तक.


नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट में एल-शेप DRL के साथ नए बूमरैंग-डिजाइन के हेडलैंप क्लस्टर मिलेंगे. जारी किये गए टीजर के मुताबिक, नए एलईडी फॉग लैंप को बम्पर के निचले हिस्से पर रखा जाएगा और सिग्नेचर ग्रिल अब पहले के मुकाबले में थोड़ा चौड़ा और शार्प है. जबकि पीछे की तरफ, पूरी चौड़ाई में एक एलईडी स्ट्रिप के साथ वर्टिकल टेल लैंप्स जुड़ी हुई है. 


केबिन के अंदर हुए बदलावों की बात करें तो, ओवरऑल लेआउट पिछले मॉडल की तरह ही है, लेकिन नई सॉनेट में क्लाइमेट कंट्रोल पैनल को फिर से डिजाइन किया गया है और ब्राउन इन्सर्ट के साथ फ्रेश ब्लैक अपहोल्स्ट्री देखने को मिलती है. 


फीचर्स की बात करें तो, नई सोनेट में 10.25 इंच के ट्विन डिस्प्ले इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके अलावा वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग, बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर, 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, रियर सन शेड्स, कनेक्टेड कार टेक और सनरूफ जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं. 


सॉनेट फेसलिफ्ट में स्टैंडर्ड के रूप में 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 10 एडीएएस फीचर्स भी मौजूद हैं. साथ ही "फाइंड माई किआ" फीचर को स्मार्टफोन ऐप से कनेक्ट कर कार का चारों ओर से व्यू भी देखा जा सकता है. 


नई सॉनेट को 3 इंजन और पांच गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, इसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलेगा. जो 82 bhp की मैक्सिमम पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. दूसरा इंजन 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 118 bhp की मैक्सिमम पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आता है. तीसरा इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर टर्बो डीजल है, जो 114 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक के साथ उपलब्ध होगा.


यह भी पढ़ें- Bike Care Tips: अगर बाइक से है आपकी पक्की यारी, तो सर्दियों में बड़े काम आएंगी ये छोटी-छोटी बातें सारी!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI