BS6 KTM 125 Duke: KTM ने अपने वाहनों के रेंज को अपडेट करते हुए नई BS6 KTM 125 Duke को लांच कर दिया है. इसको पहले से ज्यादा आकर्षक और लुभावना डिजायन दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 1.38 लाख रुपये रखी गई है जबकि RC 125 मॉडल की कीमत 1.55 रुपये तय किया है. ये सभी कीमतें एक्स शो रूम, दिल्ली के अनुसार रखे गये हैं.


KTM 125 Duke का पिछला मॉडल BS4 था जिसकी कीमत 1.32 लाख रुपये रखी गयी थी. इसका मतलब ये हुआ कि नए मॉडल में करीब 6000-7000 रुपये का इजाफा किया गया है. जहां तक BS6 मॉडल की बात है तो इसमें 199 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है. ये 14.5 hp की पॉवर और 12 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.


इंजन अपडेट के अलावा इसके पावर आउटपुट में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. साइलेंसर में नये मानकों के अनुसार एग्जॉस्ट किया गया है. कंपनी ने बाइक को टू ड्यूल टोन कलर में रखा है. ब्लैक, औरेंज के साथ व्हाइट कलर में युवाओं के लिए बाइक उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही इसमें नये बेली पैन का प्रयोग किया गया है. इससे पहले ही KTM 125 Duke बाइक पहले से ही युवाओं के बीच लोकप्रिय रही है. मगर दावा किया जा रहा है कि बजाज पल्सर की टक्कर देने के लिए KTM 125 Duke को लांच किया गया है.


LPSC इसरो टेक्नीकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन और ड्राफ्टसमैन एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से करें डाउनलोड


CS Foundation Course होगा बंद, ICSI लाएगी एक नया कॉमन एग्जाम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI