Land Rover Defender Octa: लग्जरी कार निर्माता कंपनी लैंड रोवर ने अपनी एक नई कार डिफेंडर ऑक्टो को लॉन्च कर दिया है. इस कार में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने इस कार को 4x4 सेटअप के साथ उतारा है. वहीं इस कार में 319 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस भी मिलता है.
Land Rover Defender Octa: इंजन
कंपनी ने इस नई कार में 4.4 लीटर वी8 इंजन दिया हुआ है. ये इंजन 635 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 750 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के अनुसार ये कार महज 4 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
Land Rover Defender Octa: डिजाइन
लैंड रोवर की ये नई कार को कंपनी ने आधुनिक तरीके से तैयार किया है. इस कार में अंडरबॉडी प्रोटेक्शन दिया गया है. कंपनी के अनुसार ये कार 1 मीटर तक के गहरे पानी में भी आसानी से दौड़ लगा सकती है. ये कंपनी की ये बेहतरीन ऑफरोड कार के रूप में उतारी गई है. इस कार में 20 इंच के फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो पहाड़ों पर भी आसानी से चढ़ सकते हैं.
Land Rover Defender Octa: फीचर्स
इस नई ऑफरोड में कई बेहतरीन फीचर्स प्रदान कराए गए हैं. इसमें एक नया डिजाइन और इसके सी पीलर पर डॉयमंड ऑक्टा का बैज दिया गया है. वहीं इसकी सीट 3D निट से तैयार की गई है जो काफी यूनिक लगता है. इसके अलावा इस ऑफरोड कार में एक बेहतरीन हैडरेस्ट, 11.4 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ एक सेंटर कंसोल भी दिया गया है. इतना ही नहीं इस कार को कंपनी ने पेट्रा कॉपर और फारो ग्रीन पेंट थीम के साथ उतारा है जो युवाओं को आकर्षित करने में सक्षम होगा.
Land Rover Defender Octa: कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लैंड रोवर ने अपनी नई डिफेंडर ऑक्टा को भारत में 2.65 करोड़ (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा है. वहीं इस कार के एडिशन वन की एक्स शोरूम कीमत 2.85 करोड़ रुपये होगी. इस कार की बुकिंग 31 जुलाई 2024 से शुरू की जाएगी. वहीं कंपनी नई डिफेंडर ऑक्टा की डिलीवरी इस साल के अंत तक शुरू कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Volkswagen Virtus: 5 स्टार रेटिंग वाली इन गाड़ियों पर तगड़ा डिस्काउंट, क्रेटा भी हुई फेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI