Mahindra New Electric SUV: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 2021 में नई XUV 700 एसयूवी को लॉन्च करने के बाद अपनी XUV500 SUV को बंद कर दिया था. हालांकि, कंपनी ने कहा था कि वह XUV500 नेमप्लेट के साथ एक नई मिड साइज एसयूवी के रूप में बाजार में वापसी करेगी. इसके बाद कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 5 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था. इन नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों को बीई और एक्सयूवी नेमप्लेट के तहत बाजार में लाया जाएगा. इसमें बीई.05 कॉन्सेप्ट एसयूवी, एक्सयूवी 500 सीसी के इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में बाजार में आ सकती है.
5 मॉडल्स को किया गया था प्रदर्शित
कंपनी के प्रदर्शित किए गए XUV रेंज में XUV.e8 और XUV.e9, जबकि BE रेंज में BE.05, BE.07 और BE.09 जैसे तीन मॉडल शामिल हैं. इन सभी एसयूवी को बोर्न-इलेक्ट्रिक INGLO प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और डेवलप किया गया है. हाल ही में कंपनी की एक नई मिड-साइज़ एसयूवी को देश को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. यह कार महिंद्रा की नई BE रेंज का हिस्सा हो सकती है. इस मॉडल को रंगीन चित्तीदार कवर से पूरी तरह से ढका गया था.
कैसा है स्पॉटेड मॉडल
नया स्पॉटेड मॉडल कॉन्सेप्ट की तुलना में अधिक प्रैक्टिकल लगता है. इसके फ्रंट प्रोफाइल फेसिया के पूरे सिल्हूट और स्टाइल को बरकरार रखा गया है. हालाँकि, इसमें डीप कट्स और एग्रेसिव कर्व्स को टोन्ड करने के साथ कुछ अलग बॉडी पैनल दिया गया है. देखी गई धब्बेदार मॉडल में यह कार काफी स्पोर्टी और अलग स्टाइल के साथ थी. नई महिंद्रा कूप एसयूवी में सी-आकार के एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, स्कल्प्टेड बोनट, स्क्वायर शेप व्हील आर्च और स्पोर्टी अलॉय व्हील देखने को मिले हैं.
डिजाइन
नई Mahindra SUV ट्रेडिशनल एक्सटर्नल रियर व्यू मिरर के साथ आती है, जो कि BE.05 कॉन्सेप्ट में नहीं थे. कॉन्सेप्ट में कैमरा-बेस्ड रियर-व्यू असेंबली दी गई थी. इस एसयूवी में फैक्ट्री फिटेड सनरूफ के साथ स्पोर्टी कूप स्टाइल रूफलाइन, एक शानदार टेलगेट और फुल-वाइड एलईडी स्ट्रिप के साथ एलईडी टेल-लाइट्स दिए गए हैं.
पावरट्रेन
BE.05 प्रोडक्शन मॉडल में सेमी एक्टिव सस्पेंशन और ब्रेक-बाय-वायर, ड्राइव मोड और ADAS के साथ L2+ ऑटोनोमस कैपेसिटी की सुविधा मिलने की संभावना है. बोर्न इलेक्ट्रिक रेंज को सिंगल-मोटर और डुअल-मोटर जैसे दो ड्राइव कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया जाएगा, जिसका कुल आउटपुट क्रमशः 228-282बीएचपी और 335-389बीएचपी हो सकता है. इन कॉन्सेप्ट कारों को प्रदर्शित करते समय कंपनी ने यह दावा किया था कि ये एसयूवी केवल 5-6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है. इसमें 60 से 80 kWh तक का बैटरी पैक मिल सकता है. BE.05 का प्रोडक्शन यूनिट अक्टूबर 2025 तक पेश किया जा सकता है.
किससे होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा और एमजी एस्टर जैसी कारों से होगा, जिसमें हुंडई क्रेटा फिलहाल पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मौजूद है, लेकिन कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लाने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें :- होंडा की नई एलिवेट एसयूवी में है इन फीचर्स की कमी, खरीदने से पहले इनके बारे में जरूर जान लें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI