15 अगस्त को भारत में लॉन्च हो सकती है नई Mahindra Thar, जानें इसकी खासियत
15 अगस्त को महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी Thar को भारत में लॉन्च कर सकती है. इस नई थार में कई बदलाव देखने को मिलेंगे.
नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई Thar एसयूवी भारत में 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है. पहले इसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण कंपनी इसे तय समय पर लॉन्च नहीं कर पाई. अब कंपनी ने एलान किया है कि वो नई Thar को 15 अगस्त को बाजार में उतारेगी. कंपनी के मुताबिक नई Thar में टेक्नोलॉजी, आराम और कई लेटेस्ट फीचर्स को जगह मिलेगी. माना जा रहा है कि नया मॉडल अपने पुराने मॉडल से काफी अलग होने के साथ थोड़ा महंगा भी होगा.
भारत में थार काफी पसंद की जाती है. कंपनी का कहना है कि नई थार में कंफर्ट और सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा गया है. हालांकि, इसका आइकॉनिक डिजाइन पुरानी थार की तरह ही होगा. जानकारी के मुताबिक, इस नई थार में कई इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन होंगे.
लॉन्चिंग के लिए कंपनी ने नहीं किया आधाकारिक एलान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस नई थार की लॉन्चिंग के लिए कोई आधाकारिक एलान नहीं किया है, लेकिन जानकारों का कहना है कि ये 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है. अगर इंजन की बात करें तो इसमें नया 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 190bhp की पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 140bhp पावर वाले 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन का भी ऑप्शन होगा.
फीचर्स
इस नई थार में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे. दोनों इंजन 4-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ उपलब्ध होंगे. महिंद्रा की इस एसयूवी में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और कलर मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले भी होगा. सेफ्टी के लिहाज से नई थार में ड्यूल-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स होंगे.
यह भी पढ़ें-
July महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली ये हैं टॉप 5 MPV गाड़ियां , जानें कौन सी है नंबर 1 पर