Maruti Brezza 2022 : बेसब्री से ब्रेजा का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. मारुति सुजुकी इंडिया नई जनरेशन ब्रेजा 2022 को इसी जून महीने में लॉन्च करने वाली है. वहीं इसकी कीमत का खुलासा लॉन्च होने के बाद ही पता चल पाएगा. कंपनी ने मारुति ब्रेजा के 2022 मॉडल को देश भर में एरिना शोरूम में पहुंचाना शुरू कर दिया है.
अगर आप भी ब्रेजा का 2022 मॉडल खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क करके बुकिंग करा सकते हैं. कंपनी ने इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए 5,000 की शुरुआती कीमत पर प्री-बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है.
फीचर्स
न्यू ब्रेजा 2022 मॉडल के फीचर्स की बात करें तो इसमें, वर्तमान में मौजूद मॉडल की तुलना में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें डीआरएल के साथ इंटीग्रेटेड ट्विन पॉड एलईडी हेडलैंप, फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट्स और एलईडी फॉग लैंप्स वाले डुअल-टोन बंपर दिए गए हैं. लीक हुई तस्वीरों में इसे डुअल-टोन रेड और ब्लैक शेड में देखा गया है, जो पहले से ही आउटगोइंग मॉडल के साथ उपलब्ध है.
इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल और एक नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिल जाएगा. कुछ ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नई ब्रेजा को बाद में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ पेश किया जा सकता है. यहां पर जानकारी के लिए बता दें कि बलेनो के बाद यह इस साल मारुति सुजुकी की दूसरी बड़ी लॉन्चिंग होगी. वहीं इसका मुकाबला टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा से होगा.
वहीं इसके इंजन, एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव हो सकते हैं. नई मारुति ब्रेज़ा 2022 मौजूदा वाली की तुलना में काफी अलग होगी. इस एसयूवी में प्रति सिलेंडर दो इंजेक्टर के साथ अपडेटेड 1.5L K15C पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिससे माइलेज भी अधिक मिलेगा.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI