2024 Maruti Dzire In India: मारुति सुजुकी अपनी नई डिजायर भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार है. मारुति की ये नई कार आने वाले महीनों में बाजार में पेश होने वाली है. इस कार की लॉन्चिंग के साथ ही ये देश की मोस्ट फ्यूल एफिशिएंट सेडान बन सकती है.


मार्केट में इस समय मौजूद डिजायर भी एक पॉपुलर कार है. ये कार केवल मारुति की ही नहीं, बल्कि भारत की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है. ये कार कई नए एडवांस्ड फीचर्स के साथ आ सकती है.


न्यू जेनरेशन डिजायर में क्या होगा खास?


न्यू जेनरेशन डिजायर में नए फीचर्स के साथ ही फ्रुगल पेट्रोल इंजन भी लगा मिलने वाला है. ये इंजन मारुति स्विफ्ट में लगे इंजन की तरह होगा. इस कार में 1.2-लीटर का इंजन और थ्री-सिलेंडर मोटर लगी हो सकती है. इस इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल और एक AMT गियर बॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है.


नई मारुति डिजायर में लगा मिलने वाला इंजन हल्का भी है और पर्यावरण को देखते हुए भी बेहतर है. इसके साथ ही इस इंजन से ज्यादा एफिशियंसी भी मिल सकती है. ये कार 26 kmpl का माइलेज दे सकती है, जो कि मारुति स्विफ्ट के लगभग बराबर है.


पावर ज्यादा नहीं, लेकिन माइलेज बेहतर


भारतीय बाजार में मौजूद डिजायर की तुलना में नई डिजायर का इंजन कम पावर दे सकता है. लेकिन इस न्यू जेनरेशन मॉडल से एफिशियंसी ज्यादा मिलेगी और लोग भी इस सेगमेंट में कार खरीदते वक्त पावर से ज्यादा, बेहतर माइलेज की तलाश करते हैं. वहीं मारुति की ये कार एफिशियंसी में वैगन आर (Wagon R) और ऑल्टो (Alto) से भी बेहतर साबित हो सकती है.


नई डिजायर में मिलेगा सनरूफ


मारुति डिजायर के इस न्यू जेनरेशन मॉडल में एक 360-डिग्री कैमरा और एक बड़ी टचस्क्रीन लगी मिल सकती है. इसके साथ ही डिजायर में सनरूफ भी दिया जा सकता है. वहीं कीमत में भी ये कार कुछ प्रीमियम हो सकती है, जो कि इस कार में मिलने वाले नए फीचर्स और एक्स्ट्रा स्पेस की वजह से हो सकता है.


ये भी पढ़ें


Hero vs Honda: Hero और Honda में कांटे की टक्कर! अगस्त में Two-Wheeler सेल्स में किसने मारी बाजी?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI