अब Maruti Dzire में भी मिलेगा Sunroof? जानें कब और किस कीमत में लॉन्च होगी भारत की सस्ती कार
New Maruti Dzire Launch Date: मारुति सुजुकी अपनी मोस्ट पॉपुलर डिजायर के न्यू जनरेशन मॉडल को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. ये कार किस कीमत के साथ लॉन्च हो सकती है, यहां जानिए.
![अब Maruti Dzire में भी मिलेगा Sunroof? जानें कब और किस कीमत में लॉन्च होगी भारत की सस्ती कार New Maruti Dzire launch date disclosed 4 November and expected price Cars under 7 lakh after Swift launched अब Maruti Dzire में भी मिलेगा Sunroof? जानें कब और किस कीमत में लॉन्च होगी भारत की सस्ती कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/27/43e7d8d4a4bda0d856952cf58c71ef211727403299464707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Maruti Dzire Price: मारुति सुजुकी की कारें भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं. आप देश में सड़कों पर सबसे ज्यादा इस कंपनी की कारों को चलते देख सकते हैं. वहीं अब मारुति अपने मोस्ट पॉपुलर कारों में से एक मारुति डिजायर के नए जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है. मारुति की ये नई कार 4 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है.
Maruti की बेस्ट सेलिंग कार
मारुति के लिए ये एक बड़ा इवेंट साबित हो सकता है, क्योंकि डिजायर इस कार निर्माता कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है. नए जनरेशन मॉडल के साथ ये कार जितनी ज्यादा प्रीमियम बनेगी, उतनी ही ज्यादा इस कार की पॉपुलेरिटी बढ़ने की संभावना है. इस कार में कई तरह के अपडेट देखने को मिल सकते हैं.
Maruti Dzire में क्या मिलेगा खास?
मारुति डिजायर का लुक स्विफ्ट की तुलना में अलग हो सकता है. वहीं इस नई गाड़ी का इंटीरियर स्विफ्ट से थोड़ा मेल खा सकता है. इस गाड़ी में डैशबोर्ड स्विफ्ट के जैसा मिल सकता है, लेकिन जो उसके अपहोलस्ट्रे का शेड है, वो कुछ हल्के रंग का मिल सकता है. डिजायर में ये नया शेड इस गाड़ी को और भी ज्यादा प्रीमियम लुक दे सकता है.
नई डिजायर के फीचर्स
नई मारुति डिजायर में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा मिल सकता है. इसके साथ ही इस कार में रियर AC वेंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल, एक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एक 360-डिग्री कैमरा का फीचर मिल सकता है. इस कार में नया इंजन भी लगा मिलने वाला है, जो कि मारुति स्विफ्ट से थोड़ा अलग होगा. इस नए इंजन के साथ ये कार ज्यादा वजन झेल पाएगी.
क्या होगी नई मारुति डिजायर की कीमत?
मारुति की ये डिजायर पहले की तुलना में महंगी हो सकती है. इस कार की कीमत 7 लाख रुपये की रेंज के करीब से शुरू हो सकती है. इसका पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट इस रेंज में आ सकता है. वहीं टॉप-एंड पेट्रोल AMT वेरिएंट के 10 लाख रुपये की कीमत में आने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
भारत में किसके पास है सबसे महंगी कार नंबर प्लेट? जवाब जानकर रह जाएंगे हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)