New Maruti Dzire: मारुति सुजुकी भारत की मोस्ट पॉपुलर कार में से एक डिजायर के न्यू जनरेशन मॉडल को लाने जा रही है. ये कार 11 नवंबर को भारत में लॉन्च होगी. मारुति की इस नई कार की फोटो सोशल मीडिया पर लीक हो गई है, जिसे देखते हुए इस गाड़ी के न्यू लुक और स्टाइल के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. देखा जाए तो डिजायर का ये न्यू जनरेशन मॉडल पुरानी कार से बिल्कुल अलग है और ये कार नए डिजाइन के साथ भारत में आने वाली है.
Maruti Dzire का डिजाइन
मारुति डिजायर की लीक हुई फोटो को देखने से पता चलता है कि ये कार पहले से ज्यादा प्रीमियम हो सकती है. इस गाड़ी में स्लिम हेडलैम्प्स लगी मिल सकती हैं, जिसे क्रोम लाइन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. मारुति की इस कार में पिछले मॉडल की तुलना में बड़ी ग्रिल लगी मिल सकती है. मारुति डिजायर की लंबाई पहले की तरह 4 मीटर की रेंज में ही हो सकती है. गाड़ी के पीछे भी बड़ी क्रोम लाइन लगाई जा सकती है, जो कि टेललैम्प्स के साथ जुड़ी होगी.
डिजायर का इंटीरियर
नई मारुति डिजायर का इंटीरियर काफी कुछ स्विफ्ट की तरह हो सकता है. लेकिन ऑटोमेकर इस न्यू कार को अलग कलर स्कीम के साथ पेश कर सकते हैं. वहीं इस कार में मिलने वाली टचस्क्रीन स्विफ्ट की तरह ही हो सकती है. लेकिन इस कार में मिलेन वाला सबसे बड़ा फीचर सनरूफ हो सकता है, जो कि मौजूदा डिजायर में नहीं है. यहां तक कि भारतीय बाजार में मौजूद किसी भी कॉम्पैक्ट सेडान में अभी तक सनरूफ का फीचर नहीं आया है. इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में सटीक जानकारी डिजायर की लॉन्चिंग के वक्त ही मिलेगी.
मारुति डिजायर की पावर
मारुति डिजायर के इस न्यू जनरेशन मॉडल के पावरट्रेन में बदलाव किया जा सकता है. इस कार में नई स्विफ्ट की तरह Z-सीरीज, 3-सिलेंडर इंजन लगा मिल सकता है. इस इंजन के साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है. इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया जा सकता है. मारुति का ये नया मॉडल ऑटोमेकर्स की सेल में काफी इजाफा कर सकता है.
यह भी पढ़ें
कितनी सैलरी पर आप खरीद सकते हैं नई Kia Carnival? यहां जानें EMI का पूरा हिसाब-किताब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI