7 लाख रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च हुई नई Maruti Dzire, 25 kmpl का माइलेज, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
New Maruti Dzire Launched In India: नई मारुति डिजायर भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है. लॉन्चिंग से पहले ही कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हो गई थी. मारुति ने गाड़ी की कीमत का खुलासा भी कर दिया है.
New Maruti Dzire Price: मारुति डिजायर का 4th जनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में उतार दिया गया है. नई डिजायर 6.79 लाख रुपये के शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लाई गई है. ये कार चार वेरिएंट के साथ आई है. इसके टॉप-एंड AMT वेरिएंट की कीमत 10.14 लाख रुपये है. नई डिजायर में पेट्रोल के साथ ही सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है. नई डिजायर के सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.74 लाख रुपये है. CNG वेरिएंट में ये कार केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आई है.
नई मारुति डिजायर हुई लॉन्च
मारुति सुजकी की नई डिजायर में चार वेरिएंट दिए गए हैं. इसमें LXi, VXi, ZXi और ZXi+ वेरिएंट शामिल हैं. इस गाड़ी की लंबाई की बात की जाए, तो मारुति ने इस कार को 4 मीटर की रेंज में ही रखा है. नई डिजायर की लंबाई 3995 mm और चौड़ाई 2450 mm है. इस गाड़ी में 163 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है. इसके साथ ही ये कार 382 लीटर के बूट-स्पेस के साथ आई है.
नई मारुति डिजायर की पावर
मारुति डिजायर का नया मॉडल Heartect प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इस गाड़ी में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है. इस इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी जुड़ा हुआ है. इसके साथ ही ये कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ भी आई है. नई मारुति डिजायर मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.79 kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 25.71 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है.
नई Dzire के दमदार फीचर्स
मारुति डिजायर नए डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आई है. इस गाड़ी के फ्रंट और रियर दोनों जगह एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है. गाड़ी में 15-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स लगे हैं. मारुति की इस नई कार में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटनेमेंट सिस्टम, एक 360-डिग्री व्यू कैमरा, सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल और रियर AC वेंट्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
मारुति की ये नई डिजायर 4 दिसंबर को लॉन्च होने वाली होंडा अमेज को कड़ी टक्कर देगी. इसके साथ ही ये कार टाटा टिगोर और हुंडई Aura की भी राइवल बन गई है. वहीं मारुति डिजायर भारत की मोस्ट पॉपुलर सेडान में से एक है. भारत में अब ये कार बेहतर फ्यूल एफिशियंसी और अच्छे सेफ्टी फीचर्स के साथ आई है.
यह भी पढ़ें
Maruti Brezza या Tata Nexon किसमें है आपका फायदा? सेफ्टी और माइलेज में कौन किससे आगे?