कैसी होगी New Maruti Suzuki Swift 2024, आपको इसके लिए इंतजार करना चाहिए या नहीं?
Upcoming Cars: अगर आप अपने लिए नई मारुति स्विफ्ट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको इसके 2024 में आने वाले संभावित मॉडल के बार में भी जान लेना चाहिए. ताकि आपको बेहतर ऑप्शन चुनने में आसानी हो.
![कैसी होगी New Maruti Suzuki Swift 2024, आपको इसके लिए इंतजार करना चाहिए या नहीं? New maruti suzuki swift 2024 engine price features mileage कैसी होगी New Maruti Suzuki Swift 2024, आपको इसके लिए इंतजार करना चाहिए या नहीं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/15/643c4fe995b49c186c9e35806400412c1700029326516551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upcoming Maruti Suzuki Cars: नई स्विफ्ट अगले साल होने वाली सबसे बड़ी लॉन्चिंग में से एक होगी. साथ ही इसक स्टाइल में बदलाव के अलावा, इफिशिएंसी के मामले में भी दो कदम आगे होने की उम्मीद की जा रही है. जिसकी वजह इसमें दिया जाने वाला नया Z सीरीज 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो बेहतर माइलेज के साथ मौजूदा स्विफ्ट से ज्यादा दमदार होगा और पेट्रोल इंजन के साथ लगभग 100 bhp की पावर देने में सक्षम होगा. जो काफी ज्यादा है. वहीं इसका माइलेज 24-25 किमी/लीटर के आसपास होगा, जो इसे आपके लिए सबसे ज्यादा माइलेज फ्रेंडली हैचबैक में से एक बना देगा.
दूसरा बदलाव इंटीरियर का है, जो बिल्कुल नया है और बलेनो या फ्रॉन्क्स की तरह है. विदेश में, नई स्विफ्ट में एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक है और एक नया 9 इंच टचस्क्रीन भी है. हालांकि हम यहां आने वाले मॉडल में इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के बारे में नहीं कह सकते. लेकिन इसमें 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक, एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
इसके अलावा नए स्विचगियर के साथ साथ इसमें दी जाने वाली मटेरियल क्वालिटी ज्यादा प्रीमियम होगी. साथ ही लुक भी परतदार होगा. नई स्विफ्ट यह नया इंजन पाने वाली पहली मारुति कार होगी. हालांकि बाद में ये और कारों में भी देखने को मिल सकता है.
अगर कम्फर्ट की बात करें, तो बेहतर आराम के लिए नई मारुति स्विफ्ट को नई सीटों को लैस किया जायेगा. जबकि इसके पिछले गेट पीछे के दरवाज़े का हैंडल अपनी कन्वेंशनल स्थिति में ले जाया गया है. कॉस्ट इफेक्ट के चलते भारत में हाइब्रिड स्विफ्ट के बजाय शुद्ध पेट्रोल इंजन वाला मॉडल पेश किया जायेगा. लेकिन इसकी बढ़ी हुई इफिशिएंसी, ग्राहकों को नई स्विफ्ट की तरफ खींचने का काम करेगी. जिसे अगले साल की शुरुआत में लाया जायेगा. उम्मीद की जा रही है कि नई स्विफ्ट, मौजूदा स्विफ्ट के मुकाबले कुछ महंगी हो सकती है, लेकिन ये बदलाव के मुताबिक होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)