Mercedes SUV Launch: मर्सिडीज ने लॉन्च की दो नई एसयूवी कारें, एक EV भी है शामिल, इन कारों से है मुकाबला
भारतीय बाजार में मर्सिडीज जीएलबी का मुकाबला जगुआर एफ पेस से होगा, वहीं मर्सिडीज EQB देश में Kia EV6 को टक्कर देगीसे होगा. जिसकी शुरूआती कीमत करीब 60 लाख रुपये है.
Mercedes-Benz GLB: लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने भारत में अपनी दो नई कारें GLB और EBQ को लॉन्च कर दिया है. EBQ एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी कीमत 74.5 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं GLB की शुरुआती कीमत 63.8 लाख रुपये है. ये दोनों ही कारें लुक और डाइमेंशन के मामले में लगभग समान हैं, लेकिन इनमें से एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है.
तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुई है GLB
Mercedes-Benz ने अपनी GLB एसयूवी को तीन वेरिएंट्स में देश में लॉन्च किया है. जिसमें GLB 200 की एक्स शोरूम कीमत 63.8 लाख रुपये, GLB 220D की एक्स शोरूम कीमत 66.8 लाख रुपये और GLB 220 D 4M की एक्स शोरूम कीमत 69.8 लाख रुपये है.
मर्सिडीज GLB का लुक
इस कार में आगे की तरफ सिंगल-स्लैट ग्रिल और इसके साथ ही बीच में एक बड़ा चौकोर ग्रिल दिया गया है. साथ ही इसमें नए डिजाइन के एलईडी हेडलैंप और दो हिस्सों में बंटा टेल लैंप दिया गया है. इसके अलावा इसके बॉडी डिजाइन में भी थोड़ा परिर्वतन किया गया है.
मर्सिडीज GLB का इंजन
Mercedes-Benz GLB में 1.3-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर इंजन का विकल्प मिलता है. जो क्रमशः 161 hp की पॉवर और 250 Nm का पीक टॉर्क और 188 hp की पॉवर और 400 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करते हैं. इस कार में 7- स्पीड और 8-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.
मर्सिडीज EQB के फीचर्स
इस एसयूवी में मर्सिडीज के क्लासिकल एलईडी हैडलाइट्स और टेल लाइट्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें एलईडी स्ट्रिप, वायरलेस चार्जर, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, पैनोरमिक सनरूफ, एक इलेक्ट्रॉनिक टेलगेट, जैसे फीचर्स मिलते हैं.
मर्सिडीज EQB का पॉवरट्रेन
Mercedes EQB एक 66.5 kWh के बैटरी पैक से लैस है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 225 hp की पॉवर और 390 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह कार 0 से 80% तक मात्र 32 मिनट में चार्ज हो सकती है. साथ ही इसमें 11 kW के चार्जर का भी विकल्प मिलता है, जिससे यह कार चार्ज होने में 6 घंटे 25 मिनट का समय लेती है.
किससे होगा मुकाबला?
भारतीय बाजार में मर्सिडीज जीएलबी का मुकाबला जगुआर एफ पेस से होगा, जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 74.88 लाख रुपये है. वहीं मर्सिडीज EQB देश में Kia EV6 से होगा, जिसकी शुरूआती कीमत करीब 60 लाख रुपये है.