एक्सप्लोरर
Advertisement
New MG compact EV: एमजी की अपकमिंग कॉम्पैक्ट EV का नाम होगा कॉमेट, कंपनी ने दी जानकारी, इसी साल होगी लॉन्च
खासकर शहरों में भीड़भाड़ में चलाने के लिए इलेक्ट्रिक कार की आवश्यकता है और यह MG कॉमेट है. कॉमेट, फिएट 500 और अन्य की तरह कॉम्पैक्ट होने के साथ-साथ रेंज और भरपूर फीचर्स से लैस होगी.
MG compact EV: दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी एमजी मोटर ने अपनी नई अपकमिंग ईवी के नाम का खुलासा कर दिया है. इसका नाम कॉमेट (Comet ) होगा. यह नाम एक पुराने ब्रिटिश हवाई जहाज से लिया गया है. इस ईवी को कंपनी शहरों के लिए बनाएगी, जो एक कॉम्पैक्ट ईवी होगी. कंपनी ने जानकारी दी है की इसी साल इसे भारत में लॉन्च कार दिया जाएगा. यह टू-डोर के साथ उपलब्ध होगी.
- वहीं फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में आपको ढ़ेर सारे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे. बेस्पोक प्लेटफार्म के चलते इसका डायमेंशन कॉम्पैक्ट होगा. अंदर का व्हीलबेस हवादार केबिन के साथ खुला होगा. स्टाइल भी फ्यूचरिस्टिक है लेकिन भारतीय वर्जन के लिए अभी तक स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आये हैं.
- आने वाली कॉमेट का कोई ट्रेडिशनल कम्पटीटर नहीं है. लेकिन कीमत के हिसाब से यह टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन सी3 से मुकाबला करेगी. हालांकि ये टू-डोर पैकेजिंग के साथ आएगी, जो एकदम अलग होगी. भारत में आने के बाद कैसी होगी यह तो आने के बाद ही पता चलेगा. कॉमेट के आकार की बात करें तो यह भारत में सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी. यह ईवी इंडोनेशिया में बेची जाने वाली Wuling Air EV के समान दिखती है.
- खासकर शहरों में भीड़भाड़ में चलाने के लिए इलेक्ट्रिक कार की आवश्यकता है और यह MG कॉमेट है. कॉमेट, फिएट 500 और अन्य की तरह कॉम्पैक्ट होने के साथ-साथ रेंज और भरपूर फीचर्स से लैस होगी. साथ ही इसमें फ्लेक्सिबल चार्जिंग की कैपेसिटी होगी.
- यह देखना दिलचस्प होगा कि कॉमेट की स्थिति कैसी होगी, लेकिन अवधारणा नई है और कॉमेट अपने डिजाइन, रूप और समग्र पैकेजिंग के मामले में पूरी तरह से एक नई शुरुआत होगी. कॉमेट एमजी इलेक्ट्रिक रेंज का विस्तार करेगी और भारतीय लाइन-अप में जेडएस को फॉलो करेगी. अभी ज्यादा जानकारी सामने नही आई हैं, जल्द ही इसके बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :- देखिए हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट का फर्स्ट ड्राइव रिव्यू, जानें इसकी 5 बड़ी बातें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion