New MG HS SUV: एमजी मोटर ने अपनी नई HS एसयूवी को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है. एमजी मोटर ने इस नई एसयूवी को यूनाइटेड किंगडम के गुडवुड फेस्टिवल में रिवील किया. नई MG HS पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा लंबी है. ये नई कार दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ बाजार में आई है. HS एसयूवी के इस सेकंड जेनरेशन मॉडल में कई नए फीचर्स दिए गए हैं और लेटेस्ट टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया गया है.
नई MG HS एसयूवी में लगा दमदार पावरट्रेन
एमजी मोटर की सेकंड जेनरेशन HS एसयूवी में पावरट्रेन के दो ऑप्शन दिए गए हैं. इस कार में दिए गए स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन से 170 hp की पावर प्रोड्यूस होती है. इसके PHEV मॉडल से और भी ज्यादा आउटपुट मिलता है. इस कार में लगी इलेक्ट्रिक मोटर से 209 hp की पावर मिलती है, जो कि पहले केवल 123 hp की मिलती थी. पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर के कॉम्बिनेशन से टोटल करीब 300 hp का आउटपुट प्राप्त होता है.
एमजी की इस कार में 24.7 kWh की बैटरी लगी है, जिससे ये कार 120 किलोमीटर की ईवी रेंज देने का दावा करती है. कंपनी ने अभी तक इस कार की खपत के आंकड़े के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की है.
कार में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स
नई MG HS का इंटीरीयिर फुल ब्लैक-थीम के साथ आया है. इसके सीट और डैशबोर्ड पर लाल रंग से स्टिचिंग की गई है. इसके सभी वेरिएंट्स में फीचर्स की एक स्टैंडर्ड किट दी गई है. इस किट में रियर पार्किंग कैमरा, कीलैस एंट्री और एक छह तरीके से एडजस्ट करने वाली ड्राइवर सीट शामिल है. कार के अंदर स्मार्टफोन मिररिंग के साथ में 12.3-इंच की स्क्रीन भी लगी है.
नई MG HS को फर्स्ट जेनरेशन मॉडल की तुलना में 14 mm ज्यादा चौड़ा और 26 mm ज्यादा लंबा बनाया गया है. इस कार के पहियों के बीच 30 mm का ज्यादा स्पेस दिया गया है. वहीं इस कार के अंदर पिछले मॉडल की तुलना में 44 लीटर का ज्यादा बूट स्पेस दिया गया है, जिससे इस गाड़ी में 507 लीटर का बूट स्पेस हो गया है.
क्या भारत में आएगी नई MG HS SUV?
एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में JSW के साथ में साझेदारी के लिए हाथ मिलाया है. ये दोनों कंपनियां मिलकर कई नई कारों पर काम कर रही हैं और आने वाले समय में नई एसयूवी को भारतीय बाजार में उतार सकती हैं. इस साल Cloud EV और ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट (Gloster Facelift) के लॉन्च होने की उम्मीद है. अभी इस नई MG HSके भारत आने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अगर ये कार भारत आती है, तो इस कार की पोजिशन हेक्टर से ऊपर और ग्लॉस्टर की तुलना में नीचे हो सकती है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI