MINI Cooper Cars: लग्जरी कार निर्माता कंपनी मिनी इंडिया ने हालही में देश में अपनी दो नई कारों को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी नई MINI Cooper S और एक ऑल-इलेक्ट्रिक MINI Countryman को भारतीय मार्केट मे लॉन्च किया है. इन गाड़ियों को देश में अधिकृत मिनी डीलरों से खरीदा जा सकता है. साथ ही इन्हें लोग कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट shop.mini.in पर जाकर भी बुक कर सकते हैं.


New MINI Cooper S


मिनी की इस कार में कंपनी ने एक छोटे बोनट के साथ लंबा व्हीलबेस और बड़े पहिए दिए हुए हैं. इसके अलावा कार का बॉडी और विंडो एरिया काफी आकर्षक है और इसे देखते ही आप मिनी कूपर कार को पहचान लेंगे. MINI कार का डिजाइन भी काफी आकर्षक है. साथ ही इसमें 240 मिमी का OLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया हुआ है जो गोल आकार का है. साथ ही इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और वॉयस कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हुए हैं.


मिनी कूपर एस का इंजन


अब इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने मिनी ट्विनपावर टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 204 एचपी की मैक्स पावर के साथ 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा कंपनी के अनुसार ये कार महज 6.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसके साथ ही कार में 242 किमी प्रति किलोमीटर की टॉप स्पीड भी दिया हुआ है.


MINI Countryman EV का बैटरी पैक


मिनी की इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 150 किलोवाट का बैटरी पैक दिया हुआ है. ये इंजन 204 एचपी की अधिकतम पावर के साथ 250 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है. कंपनी के अनुसार ये कार 8.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. साथ ही ये कार 462 किमी की रेंज देने में सक्षम है.


फीचर्स


अब इन गाड़ियों के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें क्रूज़ कंट्रोल, पार्किंग असिस्टेंट, ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फ़ंक्शन, इलेक्ट्रोमैकेनिकल पावर स्टीयरिंग, एयरबैग, ब्रेक असिस्ट और डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं. वहीं दोनों गाड़ियों पर कंपनी दो साल की वारंटी भी प्रदान कर रही है जो कार कितने किलोमीटर चलती है इसपर निर्भर करता है.


कीमत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिनी कूपर एस 2024 की एक्स शोरूम कीमत कंपनी ने 44.90 लाख रुपये रखी है. साथ ही इसे कंपनी ने 10 अलग-अलग रंगों में बाजार में उतारा है.


वहीं दूसरी तरफ मिनी कूपर ऑल-इलेक्ट्रिक कंट्रीमैन ईवी की एक्स शोरूम कीमत 54.90 लाख रुपये रखी है. साथ ही इसे कंपनी ने 9 अलग-अलग रंगों के साथ पेश किया गया है.


यह भी पढ़ें: 2024 BMW 5 Series LWB: बीएमडब्लू की नई लग्जरी सेडान ने देश में मारी एंट्री, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक फुल डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI