Porsche 911 Price: पोर्श इंडिया ने अपने परफॉरमेंस हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ नई 911 की कीमत का खुलासा किया है. नई 911 की एक्स-शोरूम कीमत 19,899,000 रुपये से शुरू होती है, जबकि 911 कैरेरा 4 GTS की एक्स-शोरूम कीमत 27,542,000 रुपये से शुरू होगी. 911 कैरेरा की डिलीवरी इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है. नई GTS हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है, जो ज्यादा परफॉरमेंस ओरिएंटेड है, जबकि कैरेरा ज्यादा पॉवरफुल 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो बॉक्सर इंजन के साथ आती है.


इसके अन्य बदलावों की बात करें तो इसमें अधिक एयरोडायनेमिक के साथ एक अपडेटेड डिजाइन, एक नया इंटीरियर शामिल है जिसमें कई बदलाव के साथ ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स भी हैं. GTS के लिए हाइब्रिड मोटर रेसिंग से इंस्पायर्ड है. जिसमें एक नया इलेक्ट्रिक टर्बोचार्जर है जिसमें 15PS पॉवर जेनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर है. जबकि नया 3.6-लीटर बॉक्सर इंजन 57 kW (485 PS) पॉवर और 570 Nm का टार्क जेनरेट करता है, इस सेटअप का कुल आउटपुट 398 kW (541 PS) और 610 Nm है. यानि इसमें पहले के मुकाबले 61 PS की बढ़ोतरी हुई है और इसका वजन 51kgs तक बढ़ गया है. इसमें 8-स्पीड PDK गियरबॉक्स मिलने का दावा किया गया है.



जैसा कि पहले भी बताया गया है, कि 911 कैरेरा ट्विन टर्बो 3.0-लीटर बॉक्सर इंजन के साथ आती है जो 450 Nm के मैक्सिमम टॉर्क के साथ 290 kW (394 PS) का पॉवर जेनरेट करता है. इसका सस्पेंशन भी नया है जिसमें अब रियर एक्सल स्टीयरिंग की पेशकश की गई है जबकि GTS में स्पोर्ट्स सस्पेंशन मिलता है. नए 911 में मॉडल खास डिज़ाइन वाले बंपर भी मिलते हैं जिसमें GTS को 5-वर्टिकल अरेंज्ड एक्टिव कूलिंग एयर फ्लैप्स और एक स्पोर्ट एग्जॉस्ट भी मिलता है. 911 में अब एक स्टार्ट बटन भी है. इसके अलावा भी नई 911 में कई छोटे-मोटे अपडेट किए गए हैं, लेकिन हाइब्रिड पावरट्रेन सबसे महत्वपूर्ण है.



यह भी पढ़ें - 


गर्मी में लॉन्ग ड्राइव पर जानें का है प्लान? सिर्फ 200 रुपये खर्च कर सफर को बना सकते हैं सुरक्षित


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI