Renault Duster 2025 में मिलेंगे 6 एयरबैग और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स, जानें और क्या होगा खास
रेनो 2025 तक अपनी चर्चित कार डस्टर का नया जनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है. इस नई कार में सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
New Renault Duster: प्रमुख कार निर्माता कंपनी रेनो जल्द ही बाजार में अपनी सबसे चर्चित कार डस्टक का नया अवतार लॉन्च करने वाली है. जानकारी के मुताबिक ये डस्टर का नया जनरेशन होने वाला है जिसे कंपनी 2025 में भारतीय बाजार में उतार सकती है. इसके अलावा ये कार 6 एयरबैग और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स से लैस होने वाली है. वहीं इसका डिजाइन भी काफी आकर्षक हो सकता है.
New Renault Duster: फीचर्स
अब इस कार के फीचर्स के बारे में बताएं तो माना जा रहा है कि नई रेनो डस्टर में रियर एसी वेंट्स के साथ क्लाइमेट कंट्रोल मिलने वाला है. इसके अलावा इसमें ग्राहकों के लिए एक कप होल्डर्स और फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट भी दिया जाएगा. साथ ही ये कार पावर विंडो और पावर मिरर के साथ आ सकती है. पावर्ड ड्राइवर सीट के साथ स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीटें ड्राइविंग को काफी आरामदायक बनाने में सक्षम होंगी.
इतना ही नहीं इस नई कार में एक डुअल डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा. इसके अलावा नई डस्टर वायरलेस फोन मिररिंग, एंबियंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स जैसे फीचर्स से भी लैस होने वाली है.
New Renault Duster: एक्सटीरियर
रेनो की आने वाली नई डस्टर में 18-इंच के डायमंड-कट वाले अलॉय व्हील्स मौजूद रहेंगे. वहीं इसमें एलईडी हेडलैम्प्स और टेललैंप में डीआरएल भी दिया जाएगा. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कार में ग्राहकों के लिए 6 एयरबैग्स, लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा और स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे आधुनिक फीचर्स भी मिलेंगे. वहीं इस नई डस्टर में सनरूफ भी दिए जाने की संभावना है.
New Renault Duster: इंजन
पावरट्रेन के बारे में बताएं तो नई रेनो डस्टर केवल पेट्रोल-पावर्ड इंजन के साथ लॉन्च की जा सकती है. इसमें एक 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया जाएगा. ये इंजन 130bhp की मैक्स पावर के साथ 230Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. वहीं इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया जाएगा. इतना ही नहीं इस कार का टॉप मॉडल 4X4 तकनीक के साथ लाया जा सकता है.
इन गाड़ियों को मिलेगी टक्कर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी इस कार की कीमतों से पर्दा नहीं उठा है. वहीं लॉन्च के बाद ये कार हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, हॉंडा सिटी जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर दे सकती है.
यह भी पढ़ें: Citroen eC3: 1 लाख रुपये में अपने नाम करें ये ज़बरदस्त इलेक्ट्रिक कार, मिलती है 320 किमी की रेंज