New Renault Duster: नई रेनो डस्टर का क्रैश टेस्ट में हुआ ये हाल, जानें कितने मिले स्टार
नई रेनो डस्टर ने यूरो एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में 3 स्टार रेटिंग प्राप्त की है. रेनो डस्टर का तीसरा जनरेशन भारतीय मार्केट में 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है.
New Renault Duster: रेनो डस्टर भारतीय मार्केट में एक बेहतरीन कार मानी जाती है. इस कार को कंपनी ने कई साल पहले लॉन्च किया था. साथ ही रेनो डस्टर कंपनी की एक समय में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शामिल थी. वहीं अब इस कार का तीसरा जनरेशन जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाला है. लॉन्च से पहले इस कार का क्रैश टेस्ट हुआ है जिसमें इस कार को 3 स्टार रेटिंग मिली है. वहीं इस टेस्ट को यूरो एनकैप ने किया है.
क्रैश टेस्ट का परिणाम
नई रेनो डस्टर ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 70 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में कार ने 84 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. इतना ही नहीं इस कार ने 57 प्रतिशत अंक सेफ्टी असिस्ट सिस्टम और 60 प्रतिशत अंक वलनरेबल रोड यूजर्स को मिले हैं.
देश में कब होगी लॉन्च
आपको बता दें कि नई रेनो डस्टर को कंपनी 2025 के मध्य तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. वहीं जिस कार का क्रैश टेस्ट हुआ है उस कार मॉडल को देश में नहीं लॉन्च किया जाएगा. देश में लॉन्च होने वाली गाड़ी भारत में ही तैयार की जा रही है.
वहीं क्रैश टेस्ट में यूज होने वाली नई रेनो डस्टर में कंपनी ने 1.6 लीटर का पैट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन प्रदान कराया है. साथ ही इसमें लेफ्ट साइड में स्टीयरिंग व्हील मौजूद है और इस कार में 6 एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर और एडीएएस फीचर्स दिए गए हैं.
रेनो डस्टर की देश में खूब है डिमांड
रेनो डस्टर को कंपनी ने 2020 में अपडेट किया था. इस कार में कंपनी ने 1330 सीसी का इंजन दिया हुआ है जो 153.8 बीएचपी की पावर और 254 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही ये कार 16.42 किमी का एआरएआई प्रमाणित माइलेज प्रदान करती है.
इसके अलावा इसमें 50 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. वहीं रेनो डस्टर की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होकर 14.25 लाख रुपये तक जाती है. वहीं इसका तीसरा जनरेशन कुछ महंगा जरुर हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Maruti suzuki Grand Vitara: 27 किमी की माइलेज के साथ जबरदस्त है मारुति सुजुकी की हाइब्रिड कार, कीमत महज इतनी