Renault Kiger 2023: रेनॉ इंडिया ने आज अपनी रेनॉ किगर के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी नए आरएक्सजेड वेरिएंट 2023 पर शानदार ऑफर की भी पेशकश कर रही है. जिसके बारे में हम आगे जानकरी देने जा रहे हैं.


डिस्काउंट ऑफर्स


इस कार को खरीदने पर ग्राहक 20,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट, 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 12,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और इसके अलावा 49,000 रुपये तक के लॉयलिटी बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हैं.


नई रेनॉ किगर आरएक्सटी (ओ) 2023


कंपनी ने अपनी इस नई कार के आरएक्सटी (ओ) वेरिएंट में वायरलैस 8.0 इंच टचस्क्रीन, एलईडी हैडलैंप्स-टेल लैंप्स, 16 इंच अलॉय-व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने अपनी इस कार को 7.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर पेश किया है.


पावर ट्रेन


नई रेनॉ किगर कार के इंजन की बात करें तो, इसे दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है. जिसमें पहला 1.0L टर्बो पेट्रोल और दूसरा 1.0L एनर्जी पेट्रोल इंजन है. वहीं इसके ट्रांसमिशन की बात करें तो, इसमें 5-स्पीड इजी आर ऑटोमेटिक और दूसरा एक्स-ट्रोनिक सीवीटी यूनिट उपलब्ध है. कंपनी अपनी इस कार के लिए 20.62 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है.


सेफ्टी फीचर्स


रेनॉ किगर 2023 में दिए गए सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट अस्सिट (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और तैयार प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें फ्रंट-साइड में 4 एयरबैग, स्पीड सेंसिंग डोर-लॉक और चाइल्ड सेफ्टी फीचर ISOFIX भी मौजूद है.


इनसे होता है मुकाबला


रेनॉ किगर से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में निसान मैग्नइट, टाटा पंच, सिट्रोएन सी3 महिंद्रा बोलेरो, हुंडई वेन्यू, टाटा अलट्रोज, टोयोटा ग्लैजा, टाटा टिगोर सीएनजी, मारुति सुजुकी बलेनो और किआ सॉनेट जैसी गाड़ियों से होता हैं.


यह भी पढ़ें- देखिए सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस का प्राइस कंपेरिजन, जानिए कौन है बेस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI