New Royal Enfield Bike: रॉयल एनफील्ड 350 बाबर की तस्वीरें आईं सामने, जानिए कब होगी लॉन्च
रॉयल एनफील्ड बाबर 350 का सीधा मुकाबला जावा 42 बॉबर और जावा पेराक से होगा, जिनकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 2 लाख रुपये है. रॉयल एनफील्ड के नए 350cc बॉबर की कीमत क्लासिक 350 के समान होने की उम्मीद है.
![New Royal Enfield Bike: रॉयल एनफील्ड 350 बाबर की तस्वीरें आईं सामने, जानिए कब होगी लॉन्च New Royal Enfield Bike The images of Royal Enfield 350 Bobber revealed New Royal Enfield Bike: रॉयल एनफील्ड 350 बाबर की तस्वीरें आईं सामने, जानिए कब होगी लॉन्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/27/09f100cbde8a30651408aef7e2fc76661687881858283456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में मीटियर 350, क्लासिक 350, हिमालयन, सुपर मीटियर 650, इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 जैसे मॉडलों के साथ मिड वेट बाइक सेगमेंट में लगातार आगे बढ़ रही है. साथ ही अपनी बाजार हिस्सेदारी को और बढ़ाने के उद्देश्य से, कंपनी ने कम से कम 13 नई बाइक की योजना बनाई है जो अगले कुछ वर्षों में देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. नई मोटरसाइकिलों को धीरे धीरे करके अगले 3-4 सालों में प्रति वर्ष चार मॉडलों को पेश किया जाएगा. इनमें 350cc प्लेटफॉर्म पर आधारित दो नई बाइक, 450cc प्लेटफॉर्म पर पांच बाइक और 650cc प्लेटफॉर्म पर छह नए मॉडल शामिल होंगे.
डिजाइन
350cc सेगमेंट की बात करें तो रॉयल एनफील्ड न्यू जेनरेशन बुलेट 350 और एक नया 350 बॉबर लाने वाली है. रॉयल एनफील्ड 350 सीसी बॉबर, क्लासिक 350 का हल्का और अधिक किफायती वर्जन होगा. पहले इस बाइक को सिंगल-पीस सीट के साथ देखा गया था, जबकि नई तस्वीरों में इसके टेस्टिंग मॉडल को दो-सीट सेट के साथ देखा गया है.कैंटिलीवर पिलियन सीट को रियर फेंडर के ठीक ऊपर लगाया गया है. कंपनी की अन्य बाइक की तुलना में नए रॉयल एनफील्ड 350cc बॉबर का सबफ़्रेम छोटा है. यह सामने से बिल्कुल क्लासिक 350 के समान दिखती है, पिछला भाग केवल रियर शॉक अब्जॉर्वर माउंट तक फैला है. 350 बॉबर में के हैंडलबार काफी ऊंचे हैं. इसमें गोल हेडलैंप, फ्यूल टैंक और श्राउडेड टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन जैसे डिज़ाइन एलिमेंट्स क्लासिक 350 से मिलते हैं.
इंजन
नई आरई बॉबर में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो लगभग 20bhp की पॉवर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. क्लासिक 350 और मेट्योर 350 में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है.
किससे होगा मुकाबला?
रॉयल एनफील्ड बाबर 350 का सीधा मुकाबला जावा 42 बॉबर और जावा पेराक से होगा, जिनकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 2 लाख रुपये है. रॉयल एनफील्ड के नए 350cc बॉबर की कीमत क्लासिक 350 के समान होने की उम्मीद है, जो 1.90 लाख रुपये से 2.21 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें :- न्यू जेनरेशन टोयोटा वेलफायर की शुरू हुई बुकिंग, जल्द होगी लॉन्च
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)