New Royal Enfield: 1.99 लाख रुपये की कीमत के साथ आई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, जानें क्या हैं खास फीचर्स
2024 Royal Enfield Classic 350 Launched: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को लेकर भारतीय युवाओं में अलग ही क्रेज है. अब इस बाइक का नया मॉडल भी ब्रिटिश ऑटोमेकर्स ने लॉन्च कर दिया है.
New Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड का नया मॉडल भारतीय बाजार में कदम रख चुका है. 2024 क्लासिक 350 इंडियन मार्केट में लॉन्च हो गई है. इस नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 1.99 लाख रुपये रखी गई है. वहीं इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 2.30 लाख रुपये तक जाती है. ब्रिटिश ऑटोमेकर्स ने इस बाइक में क्या कुछ बदलाव किए हैं, चलिए जानते हैं.
रॉयल एनफील्ड की बाइक में क्या है खास?
रॉयल एनफील्ड ने अपनी पॉपुलर बाइक में से एक क्लासिक 350 को नए कलर वेरिएंट्स के साथ लाई है. ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी ने क्लासिक 350 के पांच वेरिएंट्स को सात नई कलर स्कीम के साथ पेश किया है. इससे बाइक के खरीदार को और भी ज्यादा ऑप्शन मिल गए हैं.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के हेरिटेज वेरिएंट में मद्रास रेड और जोधपुर ब्लू, हेरिटेज प्रीमियम में मेडालियन ब्रॉन्ज, सिग्नल्स में कमांडो सैंड, डार्क में गन ग्रे और स्टील्थ ब्लैक और बाइक के क्रोम वेरिएंट में एमेराल्ड कलर स्कीम को लाया गया है.
क्लासिक 350 को मिले ये नए फीचर्स
रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 में कई नए फीचर्स को शामिल किया है. इस बाइक में एलईडी हेडलैम्प्स और एलईडी पायलट लैम्प लगाई गई हैं. इस बाइक में लगे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर एक गियर पोजिशन इंडिकेटर लगाया गया है. बाइक में एक Type C USB चार्जिंग प्वाइंट भी दिया गया है. क्लासिक 350 के प्रीमियम वेरिएंट्स एमराल्ड और डार्क सीरीज में Tripper Pod लगाया गया है.
Classic 350 का पावरट्रेन
क्लासिक 350 में कोई भी मैकेनिकल चेंज नहीं किया गया है, जिस वजह से इस बाइक का पावरट्रेन पहली की तरह ही है. बता दें कि रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में 350 cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगा है. इस इंजन से 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर मिलती है और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस बाइक में 13 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गई है.
कंपनी लाई कस्टमर्स के लिए विशेष ऑफर
रॉयल एनफील्ड कस्टम प्रोग्राम के तहत नई क्लासिक 350 के खरीदार इस बाइक को सीधे फैक्ट्री से खरीद सकते हैं. इसके साथ ही बाइक के खरीदार जो भी लीगल बदलाव कराने हैं, वो भी डायरेक्ट फैक्ट्री से ही कराए जा सकते हैं. कस्टमर्स को बाइक के कलर्स भी अपनी पसंद से किसी भी मैचिंग के कराने का ऑप्शन इस बाइक में दिया जा रहा है. इसके साथ ही बाइक की सीट भी अपने अनुसार कस्टमाइज कराने की सुविधा कंपनी दे रही है.
ये भी पढ़ें