आज से आपको कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस भी शामिल है. दरअसल पिछले कुछ समय में सरकार ने लाइसेंस बनवाने के प्रोसेस या इससे जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए कई कदम उठाए हैं. सरकार ने कई सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है, जिससे घर बैठे ही कई काम किए जा सकते हैं. वहीं अब परिवहन मंत्रालय इसे और भी आसान करने जा रहा है. ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने लाइसेंस बनवाने के लिए नए नियम बनाए हैं, जिसके बाद अब रजिस्टर्ड ड्राइविंग सेंटर्स से सफलतापूर्वक ट्रेनिंग लेने वाले कैंडिडेट्स को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए फिर से ड्राइविंग टेस्ट नहीं देना होगा.
नहीं काटने होंगे RTO के चक्कर
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि जिस ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में आप अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे उसे पूरी तरह से मान्यता प्राप्त होना होगा. इस सेंटर में ड्राइविंग टेस्ट पास कर लेने के बाद ही आपको लाइसेंस मिल जाएगा और RTO के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. डीएल के ये नए नियम आज से लागू किए जाएंगे.
सेंटर्स के लिए ये हैं गाइडलाइंस
ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के पूरे प्रोसेस को ऑडिट के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से रिकॉर्ड किया जाएगा. खास बात ये है कि ड्राइविंग टेस्ट के लिए उन्हीं ट्रेनिंग सेंटर्स को मान्यता दी जाएगी जो गाइडलाइंस की पूरी तरह पालना करेंगे. इन गाइडलाइंस में ड्राइविंग सेंटर्स के पास टेस्ट के लिए जगह, ड्राइविंग ट्रैक और बायोमेट्रिक जैसी फैसिलिटीज होना आवश्यक है. अगर कोई ड्राइविंग सेंटर इन दिशानिर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसे मान्यता नहीं दी जाएगी. साथ ही अगर कोई कैंडिडेट ऐसे सेंटर से टेस्ट पास भी करेगा तो उसे लाइसेंस नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
अगर गुम हो गया है ड्राइविंग लाइसेंस तो परेशान न हों, जानिए- कैसे दोबारा कर सकते हैं हासिल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI