Upcoming Royal Enfield Bike: रॉयल एनफील्ड मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट में लगातार अपनी स्थिति को और अधिक मजबूत करने का प्रयास कर रही है. हाल ही में इसे टक्कर देने के लिए हार्ले-डेविडसन एक्स440 और ट्रायम्फ स्पीड 400 भी बाजार में लॉन्च हुई हैं. रॉयल एनफील्ड पहले ही न्यू जेनरेशन बुलेट 350 को लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है. जिसे सितंबर 2023 में लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा, रॉयल एनफील्ड कई अन्य नए मॉडल्स को तैयार कर रही है. जिनकी फिलहाल टेस्टिंग चल रही है. इन्हीं में से एक है रॉयल एनफील्ड शॉटगन 350, जिसे हाल ही में कंपनी के टेस्टिंग फील्ड पर परीक्षण के दौरान देखा गया है.
धमाकेदार है एग्जॉस्ट साउंड
नई स्पाई वीडियो में शॉटगन को धमाकेदार एग्जॉस्ट नोट के साथ देखा गया है. साथ ही इसके उन डिज़ाइन एलिमेंट्स का भी खुलासा हुआ है, जो इसमें सुपर मीटियर 650 से लिए गए हैं. जो कि एलईडी हेडलाइट और ब्लैक-आउट इंजन कवर के देखकर सुपर मीटियर की याद दिलाता है. इसमें चारों ओर क्रोम, रेट्रो-स्टाइल वाले गोल हेडलैंप और इंडिकेटर्स के साथ एक छोटा रेट्रो टेललैंप भी दिया गया है. बॉबर में ट्विन-सीट सेटअप और दाईं ओर सिंगल एग्जॉस्ट और स्पीडोमीटर कंसोल भी देखने को मिला है.
पावरट्रेन
नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 350 में मीटियर 350 वाला इंजन मिलेगा. यह कंपनी का जे-सीरीज 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 20.2PS पॉवर और 27Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 350 में ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर और ब्रेकिंग के लिए पावर फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलेगा, जो कि सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) से लैस हो सकता है.
कीमत और मुकाबला
इसकी कीमत की बात करें तो नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 350 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है. लॉन्च होने के बाद इस बाइक का मुकाबला जावा 42 बॉबर और जावा पेराक से होगा. यह कब तक लॉन्च होगी, फिलहाल अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है. हालांकि ग्राहक इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें :- रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च टाइमलाइन का हुआ खुलासा, कंपनी करने वाली है बड़ा निवेश
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI