MADA 9: इस समय हमारे देश में नोएडा में ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन चल रहा है, जिसमें विभिन्न वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक नए मॉडल्स को पेश किया है. जब अधिकतर लोग और मीडिया इस ऑटो शो के कवरेज में व्यस्त है, इसी बीच तालिबान के शासन वाले अफगानिस्तान में एक सुपरकार को शोकेस कर दिया गया है. इस कार का नाम माडा 9 रखा गया है. इस कार का शोकेस होना काफी अचानक और अप्रत्याशित है. इस कार को अफगानिस्तान टेक्निकल वोकेशनल इंस्टीट्यूट (एटीवीआई) और ईएनटीओपी स्टूडियो के 30 इंजीनियरों ने मिलकर डिजाइन किया है. यह देश का पहला सुपरकार मॉडल है.
अभी प्रोटोटाइप है माडा 9
माडा 9 का डेवलपमेंट अभी अपने प्रोटोटाइप स्टेज में है जिसे बनाने के लिए इंजीनियरों की टीम ने पांच साल से ज्यादा का समय लिया है. फिलहाल इस कार में टोयोटा के 1.8-लीटर DOHC 16-वाल्व VVT-i इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह वही 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जिसका इस्तेमाल जिसे कोरोला सेडान के 2004 मॉडल में किया गया था. टोयोटा की इस कार में यह इंजन 166 से 187 hp का पॉवर जेनरेट करता है. हालांकि, माडा 9 के लिए इस इंजन में कुछ मोडिफिकेशंस किए गए हैं, जिसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
अफगानिस्तान सरकार ने क्या कहा?
अफगानिस्तान के टोलो न्यूज के अनुसार, इस कार की प्रोडक्शन यूनिट के तैयार वर्जन में पेट्रोल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया जा सकता है. माडा 9 को पेश करने के दौरान तालिबान के उच्च शिक्षा मंत्री अब्दुल बाकी हक्कानी ने कथित तौर पर यह कहा कि यह सुपरकार इस बात को साबित करती है कि तालिबान शासन अपने लोगों के लिए धर्म और एडवांस टेक्नोलॉजी और विज्ञान के रास्ते पर ले जाने के लिए प्रयासरत है.
कब होगी लॉन्च?
Mada 9 की लॉन्चिंग कब होगी, इसकी कोई जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन इसकी बिक्री सबसे पहले अफगानिस्तान में ही की जाएगी. उसके बाद इसे ग्लोबल मार्केट में लांच किया जाएगा.
यह भी पढ़ें :- बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च किया X7 का फेसलिफ्ट वर्जन, कीमत है 1.22 करोड़ रुपये
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI