धांसू फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हो रही है New Jeep Jeepster, ब्रेजा और नेक्सॉन जैसी कारों को देगी टक्कर
धांसू फीचर्स के साथ भारतीय बाज़ार में New Jeep Jeepster में लॉन्च हो रही है जिसका मुक़ाबला ब्रेजा और नेक्सॉन जैसी कारों से होगा तो चलिए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स में-
Jeep Jeepster SUV In India- भारत में कॉन्पैक्ट SUV की सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और साथ ही हुंडई मोटर्स अग्रणी कंपनियां हैं. Jeep jeepster नामक नई कॉन्पैक्ट SUV को अमेरिका की दिग्गज कार निर्माता कंपनी जीप, भारत में अपनी इस कार को लॉन्च करने वाली है, जिसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा जैसी अन्य कंपनियों की कारों को टक्कर देगी. ज्यादा इंतजार न कराते हुए चलिए आपको बताते हैं कि अपकमिंग जीप की नई कॉन्पैक्ट एसयूवी का लुक और फीचर्स और साथ ही अन्य डीटेल्स.
इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पेश हो सकती है Jeep jeepster- मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो भारत में जीप कंपनी की Jeep jeepster कार को इलेक्ट्रिक वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया जा सकता है, जो Jeep Wrangler की तरह देखने को मिलेगी. साथ ही आपको बता दें कि यह अपकमिंग कार Jeep jeepster, बी-सेगमेंट की SUV होगी जिसे नेक्स्ट ईयर तक भारतीय बाजार में पेश किए जाने की संभावना है. वर्तमान समय की बात करें तो जीप कंपनी भारत में अपनी कई एसयूवी बेचती है जैसे- रैंगलर,कंपास और मेरिडियन. टेस्टिंग की बात करें तो जीप जीपस्टर की टेस्टिंग अभी प्रोजेक्ट 516 के रूप में जारी है. कुछ लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक यह जीप प्रोडक्शन रेडी मॉडल बिल्कुल कांसेप्ट मॉडल की तरह देखने को मिली. सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी Jeep jeepster को एक पावरफुल दमदार इंजन के साथ और बेहतरीन लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश करने वाली है.
लेटेस्ट लुक और फीचर्स- कॉन्पैक्ट SUV Jeep Jeepster के लुक और फीचर्स की बात करें तो सेकंड जनरेशन की eCMP प्लेटफार्म पर विकसित, इस SUV में राउंड एलईडी हेडलैंप, शानदार बंपर, एलईडी फॉगलैंप, एलईडी डीआरएल समेत तमाम एक्सटीरियर फीचर्स देखने को मिलेंगे साथ ही इस नई SUV में आपको लेटेस्ट स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स की काफी सुविधाएं भी देखने को मिल सकती हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते दिनों में कंपनी ने भारत में अपनी 7 सीटर एसयूवी जीप मेरिडियन को भारत में लॉन्च किया था, जो कि पावरफुल इंजन, अत्याधुनिक फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स से लैस है.