Volvo XC90 Features : एक वक्त था जब बिना डीजल इंजन के SUVs की कल्पना ही नहीं की जा सकती थी. इसकी पीछे वजह ये थी कि एसयूवी लंबी यात्रा के लिए बड़ी गाड़ी है जिसमें आपको रेंज के साथ-साथ डीजल के टॉर्क की भी जरूरत होती है. समय के साथ-साथ चीजें बदलती गईं और  अब डीजल पहले जितना लोकप्रिय नहीं है और धीरे-धीरे अधिकतर एसयूवी अब पेट्रोल पावर की तरफ जा रहीं हैं. इसी कड़ी में Volvo XC90 भी जुड़ गई है, जो एक बड़ी लग्जरी SUV है. इसे पहले डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब वॉल्वो पेट्रोल इंजन पर आ रही है, जिसमें केवल माइल्ड हाइब्रिड लाइन-अप होगा. आइए आपको बताते हैं इस नए वेरिएंट में और क्या खास होगा.


इंजन में नहीं है शोर


बड़ी XC90 में अब 48V माइल्ड हाइब्रिड बैटरी सेट-अप के साथ 2.0l चार सिलेंडर टर्बो पेट्रो का इंजन मिलता. कुल मिलाकर इसका पावर आउटपुट 300hp और 420Nm है. डीजल वेरिएंट की तुलना में पेट्रोल वर्जन में पावर ज्यादा है, लेकिन टॉर्क के मामले में थोड़ी कमी है. हालांकि, चलने के दौरान इन माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल के साथ इसमें शोर नहीं होता है. केबिन में भी आपको किसी भी तरह की कोई गड़गड़ाहट नहीं सुनाई देगी. इसका रिफाइनमेंट उत्कृष्ट है और यह XC90 जैसी बड़ी लग्जरी SUV के लिए उपयुक्त है.




कमाल का एयर सस्पेंशन, ड्राइविंग आरामदायक


आपको इसमें एयर सस्पेंशन, एक मानक 8-स्पीड ऑटोमैटिक और AWD जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसका इंजन स्मूद है और कोई लैग नहीं है. हकीकत में अगर आपको इंजन के साइज के बारे में नहीं बताया गया है, तो आप सोचेंगे कि यह 6 सिलेंडर है. रैखिक बिजली डिलिवरी के साथ इसमें त्वरित रिस्पॉन्स है. XC90 माइल्ड हाइब्रिड भी हाई स्पीड क्रूज़िंग के मामले में अच्छा स्कोर करता है, जबकि एक बड़ी SUV को पावर देने वाले छोटे इंजन के साथ ऐसी समस्या आम बात है, लेकिन इसमें ऐसा नहीं है. यह आसानी से अधिक स्पीड तक जाती है और पूरे दिन उस स्पीड पर रह सकती है जिसमें एफर्टलेस ड्राइविंग का अहसास होता है. कस्टमर एक लग्जरी एसयूवी से यह उम्मीद भी करता है.




लंबी दूरी की ड्राइविंग में बेहतरीन


हालांकि  XC90 रिफाइनमेंट, लग्जरी और लंबी दूरी की ड्राइविंग में आरामदायक है, लेकिन बहुत अधिक स्पोर्टी नहीं है. वोल्वो की कार आराम और लग्जरी के लिहाज से ज्यादा लाजवाब है. शहरी इलाके में ज्यादा ड्राइव करने पर यह कार आपको बहुद ज्यादा भारी होने का अहसास नहीं कराती. आफ एकदम ङल्का महसूस करते हैं. यह सब इसके एयर सस्पेंशन के माध्यम से होता है जो राइड प्लस हैंडलिंग का अच्छा संयोजन देता है. हालांकि केबिन में थोड़ी समस्या है, लेकिन कुल मिलाकर इसका सस्पेंशन आरामदायक है अच्छा है और कार के अनुकूल है. अगर इफिशिएंसी की बात करें तो यह 10kmpl है और यह एक बड़ी SUV के लिए बहुत अच्छा है. रिव्यू में हमें लगा कि यह ऐसा इसके माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के कारण संभव है.




इंटीरियर पर ज्यादा फोकस, दिए गए हैं कई फंक्शन


XC90 के इंटीरियर की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन के अंदर कई फंक्शन लगाए गए हैं. हालांकि हमें फिजिकल बटन ज्यादा अच्छे लगते, लेकिन लेकिन टचस्क्रीन को चलाना काफी आसान है. सरल रूप के साथ इस कार की गुणवत्ता बहुत अधिक है. XC90 एक बड़ी 7-सीटर लग्जरी SUV है और इसमें सामान्य सुविधाएं मिलती हैं. इसी क्रम में आपको एक शानदार सनरूफ, बोवर्स एंड विल्किंस (1400 W, 19 स्पीकर) ऑडियो सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, पार्किंग असिस्ट पायलट, हीटेड फ्रंट सीटें खास हैं. निश्चित रूप से रडार आधारित तकनीक जैसे अनुकूली क्रूज नियंत्रण, पायलट सहायता, लेन कीपिंग एड और क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट के साथ ब्लाइंड स्पॉट इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इसकी खासियत है.


क्या है कीमत


XC90 पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड की कीमत 90 लाख रुपये है और यह अपने जर्मन प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में एक अलग लग्जरी एसयूवी का अहसास दिलाती है. XC90 अपने डिजाइन, चिकने माइल्ड हाइब्रिड और उच्च हाई कम्फर्ट के साथ यह और चमकती है. डीजल की तुलना में, XC90 पेट्रोल इंजन के साथ अपने प्रतिद्वंद्वियों से अब और भी अधिक अलग है.


हमें क्या अच्छा लगा : हमें इसकी लुक, क्वॉलिटी, फीचर्स, कम्फर्ट और परफॉर्मेंस ने काफी प्रभावित किया.


हमें क्या अच्छा नहीं लगा : लेटेसट गूगल बेस्ड इन्फोटेनमेंट का न होना, जैसा कि XC60 में है.   


ये भी पढ़ें


Used Cars: इन पुरानी Fortuner, Scorpio और Innova की कीमत है काफी कम, खरीदने का अच्छा मौका


Toyota Fortuner का नया एडिशन लॉन्च, कंपनी की दो कारें हुई महंगी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI