New Tata Harrier vs Safari facelift: दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने लंबे इंतजार के बाद नए लुक व कॉस्मेटिक बदलावों के साथ अपनी नई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट का खुलासा कर दिया है, इस खबर में हम आपको इन दोनों एसयूवी के बीच अंतर बताने वाले हैं. चलिए जानते हैं कि इन दोनों कारों में क्या मिलने वाला है.


इन दोनों एसयूवी में एक आकर्षक नया लुक है जो नई नेक्सन फेसलिफ्ट के साथ भी देखा गया है, लेकिन इन दोनों के बीच बारीक अंतर की बात करें तो हैरियर स्पोर्टी लुक के साथ आती है वहीं सफारी शानदार स्टांस के साथ आती है.



टाटा सफारी डाइमेंशन के हिसाब से बेशक लंबी है लेकिन लुक के मामले में भी अलग है. सफारी में ऊपरी ग्रिल काफी बड़ा है और बड़े इंटेक्स के साथ इसमें चौड़ी एलईडी लाइट देखने को मिलती है. सफारी और हैरियर के बीच मुख अंतर की बात करें तो हेडलैंप डिज़ाइन और आकार में है, दोनों एसयूवी के बीच पैटर्न भी अलग है. हैरियर में, दो-भाग वाली ग्रिल कंट्रास्ट ब्लैक/सिल्वर है, सफारी में बॉडी कलर के इन्सर्ट से मिलते हैं. इन दोनों ही एसयूवी में 19 इंच के अलॉय के साथ एक बेहतरीन नया डिजाइन देखने को मिलता है, जो अपने सेगमेंट में सबसे बड़े हैं.



सफारी के अंदर शानदार डार्क वुड फिनिश/बेज/व्हाइट लुक के साथ एक एक डिफरेंट इंटीरियर कलर मिलता है, जबकि हैरियर पूरी तरह से ब्लैक डिजाइन के साथ स्पोर्टी है. लेकिन कंट्रास्ट के लिए अंदर इस्तेमाल किए गए एक्सेंट्स के मामले में एक्सटीरियर कलर से काफी प्रभावित है. 


फीचर्स की बात करें तो एक नी एयरबैग सहित 7 एयरबैग, 10 जेबीएल स्पीकर, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ स्टीयरिंग व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, नेविगेशन डिस्प्ले के साथ मल्टी स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मूड लाइट थीम, रियर डोर सनशेड, बेजवेल्ड टेरेन रिस्पॉन्स मोड सेलेक्टर शामिल हैं. डिस्प्ले, स्टीयरिंग पैडल, 360 डिग्री व्यू कैमरा, 12.3 इंच टचस्क्रीन, वेंटीलेटेड सीटें, एडीएएस, जेस्चर नियंत्रित पावर टेलगेट आदि दिया गया है. हालांकि सफारी में अतिरिक्त रूप से एक इलेक्ट्रिक बॉस मोड और सेकेंड रो के लिए वेंटिलेटेड सीट्स मिलती हैं.



पॉवरट्रेन की बात करें तो डीजल इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसमें 170bhp/350Nm आउटपुट वाला 2.0 लीटर इंजन मिलता है और इसमें 6-स्पीड AT/मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है. इसमें टेरेन रिस्पॉन्स और ड्राइव मोड भी मिलता है.



बता दें कि वेरिएंट अब बदल दिए गए हैं, सफारी - स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और एक्म्पलिश्ड ट्रिम्स के साथ उपलब्ध है, वहीं हैरियर की बात करें तो - स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फियरलेस वेरिएंट में आ रही है. अगर आप भी खरीदना चाहते हैं तो कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग कर सकते हैं. जल्द ही कीमतों की घोषणा की जायेगी.  


यह भी पढ़ें :- इस महीने बाजार में आने वाले हैं ये दोपहिया वाहन, आप कौन सी खरीदेंगे?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI