Tata Nexon 2024: स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स 2024 के लिए टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट पर काम कर रही है. अपकमिंग नेक्सन मौजूदा से बिल्कुल अलग होगी, इसमें एक नया इंटीरियर भी देखने को मिलेगा. Nexon कंपनी के लिए महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है. भारत में इस कार की खूब बिक्री होती है. यही वजह है कि टाटा इसके अपडेटेड वर्जन को भारतीय बाजार में लाने की योजना पर काम कर रही है. इस अपकमिंग कार को एक नया रूप मिलेगा साथ ही एक बड़ा टचस्क्रीन भी देखने को मिलेगा.



  • फ्रंट-एंड में नई टाटा मोटर्स की डिज़ाइन लैंग्वेज Curvv पर स्लिम हेडलैम्प्स के साथ देखी जाएगी, जबकि रियर में भी शायद एक लाइट बार मिलेगा जो LED टेल-लैंप्स से जुड़ा होगा. इसके आगे और पीछे के हिस्से पर फिर से काम किया जाएगा, साइड प्रोफाइल वही रहेगी, साथ ही अलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिज़ाइन होगा.

  • इंटीरियर में नया बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन और नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा मिलेगा. उम्मीद है कि आने वाली नेक्सन में एक 360 डिग्री कैमरा भी देखने को मिले वहीं  रियर व्यू कैमरा बरकरार रह सकता है, डिसप्ले बेहतर हो सकती है.

  • अपकमिंग नेक्सन के पॉवरट्रेन में भी बदलाव देखने को मिलेगा. इसमें 1.2L टर्बो पेट्रोल मिल सकता है जो कंपनी की ही कर्व में देखा गया है. यह इंजन मौजूदा इंजन से ज़्यादा पावरफुल होगा. वहीं गियरबॉक्स की बात करें तो नई नेक्सन अपने लाइन-अप से AMT को भी हटा सकती है और ऑटोमेटिक रूप से डीसीटी गियरबॉक्स मिल सकता है.

  • Tata Motors में अगले कुछ साल व्यस्त रहने वाली है, वहीं Nexon का 2024 में डेब्यू करेगी. बता दें कि कंपनी के पास नई SUVs के लाइन-अप के साथ आने वाली नई कारों की एक लंबी फेहरिस्त है, जिसमें Curvv कूप SUV और कुछ अन्य कारें भी शामिल हैं. हालांकि, वॉल्यूम के मामले में, नेक्सॉन एक महत्वपूर्ण कार है और यह अपडेट इसे सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस में भी मजबूत बना देगा.


यह भी पढ़ें :- हुंडई ने अपनी न्यू वरना के फीचर्स से उठाया पर्दा, 21 मार्च को होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI