Upcoming Tata Nexon Facelift: टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी नई नेक्सन पेश करने के लिए तैयार है. इस कार की चर्चा का सबसे बड़ा कारण इसका डिज़ाइन है, जिसमें काफी कुछ बदला गया है. अगर देखा जाये तो, नई नेक्सन फेसलिफ्ट बिल्कुल नई पीढ़ी जैसी है. जिसमें डिज़ाइन के मामले काफी बातें की जा सकती हैं.


नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट 2023 डिजाइन


नेक्सन फेसलिफ्ट कर्व कॉन्सेप्ट पर बेस्ड नए लुक के साथ देखने को मिलेगी. कर्व कॉन्सेप्ट की तरह, नई नेक्सन फेसलिफ्ट में मौजूदा नेक्सन के मुकाबले स्लिम डीआरएल और छोटी ग्रिल के साथ-साथ स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन देखने को मिलेगा. जिसे कई और एसयूवी में भी देखा जा सकता है. रिजल्ट के तौर पर नई नेक्सन बाकियों से बिल्कुल अलग खड़ी नजर आती है. इसके अलावा इसमें सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स भी मिल सकते हैं, जोकि एक प्रीमियम फीचर है. जिसे नई किआ सेल्टोस में देखा जा सकता है, जो कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बढ़ती इसकी पॉपुलरिटी को दिखाते हैं. यानि कि नई नेक्सन फेसलिफ्ट काफी ज्यादा प्रीमियम हो सकती है. उम्मीद की जा रही है, कि दरवाजे या साइड व्यू वही होगा, लेकिन अलॉय व्हील नए होंगे. जबकि इसके पिछले हिस्से में पूरी चौड़ाई वाली एलईडी टेल-लैंप और एक बिल्कुल नया बम्पर होगा.


नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट 2023 इंजन


नई नेक्सन फेसलिफ्ट में नया 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और कर्व पेट्रोल कॉन्सेप्ट पर बेस्ड नया इंजन मिलेगा, जैसा कि ऑटो एक्सपो में देखने को मिला था. इससे मौजूदा नेक्सन के मुकाबले ज्यादा दमदार और बेहतर माइलेज की उम्मीद की जा सकती है. अंदर से, नई नेक्सन  काफी मॉडर्न होगी, जिसे कई फीचर्स से लैस किया जायेगा. जो इसे सबसे ज्यादा कॉम्पिटिटिव सेगमेंट में बेहतर पोजीशन में रखने का काम करेगा.


टाटा मोटर्स की बेस्ट सेलिंग एसयूवी होने के नाते नई नेक्सन फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग सबसे बड़ी लॉन्चिंग में से एक होगी. जल्द ही इसके बारे में ज्यादा जानकारी मिलने की उम्मीद है. इसकी लॉन्चिंग फेस्टिव सीजन के आस पास देखने को मिल सकती है.


यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi Bike Riding: होके बाइक पर सवार, लेके नया अवतार... पहाड़ों में चले अब राहुल गांधी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI