Tata Nexon 2025 On Road Price and EMI: टाटा मोटर्स ने नए साल की शुरुआत के साथ ही अपनी पॉपुलर नेक्सन की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. वहीं इसके बेस वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अगर आप अपने परिवार के लिए एक बेहतरीन कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. 


Tata Nexon 2025 को खरीदने के लिए अगर आपके पास बजट नहीं है तो आप इसे लोन के जरिए खरीद सकते हैं. आप इसके बेस वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत और लोन के जरिए इस कार को EMI पर खरीद सकते हैं. यहां हम आपको इसके बारे में डिटेल देने जा रहे हैं. 


1 लाख रुपये के डाउन पेमेंट पर लाएं Tata Nexon


Tata Nexon की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 9 लाख 19 हजार रुपये से शुरू होती है. अगर आप इसे 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देकर खरीदते हैं तो बाकी का अमाउंट आपको लोन पर मिल जाएगा. इसके लिए आपको 8.19 लाख रुपये का लोन लेना होगा.


अगर आप यह लोन 8.8 फीसदी की ब्याज दर से मिलती है तो आपको 3 साल तक हर महीने 25 हजार रुपये की EMI देनी होगी. इसके लिए आप 3 साल में बैंक को कुल 11 लाख 50 हजार रुपये देंगे. अगर आप डाउनपेमेंट ज्यादा करते हैं तो आपको बैंक को कम ब्याज देना होगा. लोन और ब्याज दर अलग-अलग बैंक और आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है. आपकी सैलरी अगर 60 हजार रुपये से ज्यादा है तो आप इसे खरीदने पर विचार कर सकते हैं. 


तीन पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती हैं Tata Nexon


टाटा नेक्सन हाईब्रिड कार नहीं है. लेकिन ये कार पेट्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ आती है. टाटा की इस कार में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन इंजन लगा मिलता है. इस इंजन से 5,500 rpm पर 88.2 PS की पावर मिलती है और 1,750 से 4,000 rpm पर 170 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. टाटा नेक्सन 17 से 24 kmpl का माइलेज देती है.


यह भी पढ़ें:-


स्पीड इतनी कि 1 घंटे में पहुंचा देगी दिल्ली से देहरादून! जल्द लॉन्च होगी हवा में उड़ने वाली यह टैक्सी 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI