इस तारीख को लॉन्च होगी नई Toyota Camry, नए डिजाइन के साथ ही मिलेंगे शानदार फीचर्स
Toyota Camry Launching: नई टोयोटा कैमरी पिछले वर्जन की तरह भारत में ही असेंबल की जा सकती है, जिसे स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में खरीदा जा सकेगा. यह कार कई अपडेट फीचर्स के साथ एंट्री लेगी.
New Toyota Camry Hybrid Facelift: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा भारत में जल्द न्यू कैमरी हाइब्रिड फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी में है. टोयोटा कैमरी का नया वर्जन भारत में 11 दिसंबर को एक इवेंट के दौरान पेश किया जा सकता है. यह कैमरी का फेसलिफ्टेड वर्जन होगा जोकि पूरे तरीके से एक नए इंटीरियर के साथ आएगा. टोयोटा कैमरी का डिजाइन लेक्सस की तरह हो सकता है. भारतीय बाजार में यह कार पिछले सालों से हाइब्रिड कार सेगमेंट में एक बड़ा रोल निभा रही है.
नई टोयोटा कैमरी पिछले वर्जन की तरह भारत में ही असेंबल की जा सकती है, जिसे स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में खरीदा जा सकेगा. इस कार को पिछले वर्जन की तुलना में अपडेटेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया जा सकता है. टोयोटा कैमरी पहले से ज्यादा शार्प लुक के साथ एंट्री लेगी. इसके साथ ही नए बंपर डिजाइन के कारण यह कार मौजूदा कैमरी हाइब्रिड से थोड़ी बड़ी होने की उम्मीद है.
नई टोयोटा कैमरी में कौन-कौन से फीचर्स हैं शामिल?
इसके अलावा नई टोयोटा कैमरी में नए डैशबोर्ड डिजाइन आर्किटेक्चर के साथ एक नई टचस्क्रीन भी होगी. इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले फीचर्स के साथ ADAS फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही कैमरी में स्टीयरिंग असिस्ट, कर्व स्पीड रिडक्शन के साथ डायनामिक रडार क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट और प्री-कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम फीचर शामिल हैं.
Toyota Camry का पावरट्रेन
अपडेटेड टोयोटा कैमरी के पावरट्रेन की बात की जाए तो जिस तरह मौजूदा मॉडल में 2.5-लीटर हाइब्रिड इंजन लगा हुआ है, ऐसे ही नई कैमरी में भी 2.5-लीटर हाइब्रिड इंजन मिलने वाला है. यह फ्रंट और ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में हो सकता है. नई टोयोटा कैमरी के हाइब्रिड इंजन के 222 बीएचपी का आउटपुट जनरेट करने की उम्मीद है, जोकि मौजूदा मॉडल की तुलना में 9 हॉर्स पावर ज्यादा है.
यह भी पढ़ें:-
दिल्ली: GRAP-3 में वाहनों पर भी प्रतिबंध! इन कारों से निकले तो पड़ जाएगा महंगा