Toyota Fortuner 2023 : अगले साल लॉन्च होगी न्यू जेनरेशन टोयोटा फॉरच्यूनर, जानें डिटेल्स
टोयोटा अगले साल तक भारत में न्यू जेनरेशन फार्च्यूनर को लॉन्च करने की तैयारी में है. इसे मिड हाइब्रिड डीजल इंजन के साथ लाया जाएगा. फार्च्यूनर, टोयोटा के उत्पादों की सूची में सबसे महत्वपूर्ण एसयूवी है.
Toyota Fortuner Upcoming New Car 2023 : टोयोटा अगले साल तक भारत में न्यू जेनरेशन फार्च्यूनर को लॉन्च करने की तैयारी में है. वहीं इसे इसी साल कंपनी द्वारा विश्व स्तर पर अनव्हील करने की उम्मीद है. बता दें कि भारत और एशिया के अन्य बाजारों में फार्च्यून, टोयोटा के उत्पादों की सूची में सबसे महत्वपूर्ण एसयूवी है. इसमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे. फॉर्च्यूनर के नए मॉडल के बेस में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा, इसके साथ ही लैडर फ्रेम चेसिस को कठोरता के लिए बनाए रखा जाएगा. वहीं लंबी व्हीलबेस के मामले में नई Fortuner मौजूदा वाली से बड़ी होगी और स्पेसियस होगी.
नए मॉडल में अधिक प्रीमियम लुक के साथ लेक्सस जैसा डिज़ाइन और ग्रिल देखने को मिल मिलेगा. इसके अलावा बड़ी टच स्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ इंटीरियर में आधुनिक बदलाव देखने को मिल जाएंगे. साथ ही यह पैनोरमिक सनरूफ, ADAS फीचर्स सहित तमाम एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगी. नई पीढ़ी की प्रीमियम एसयूवी के अधिकतम फीचर्स से लैस होने के साथ-साथ यह बेहतर ढंग से सुसज्जित और आरामदायक होगी. इसमें वेन्टीलेटेड सीटें, डुअल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एक वॉइस असिस्टेंट मिलने की उम्मीद है.
नई जनरेशन फॉर्च्यूनर में अब साधारण डीज़ल इंजन की जगह माइल्ड हाइब्रिड डीजल पावरट्रेन का उपयोग किया जाएगा. साथ ही इसमें हाइब्रिड के साथ पेट्रोल इंजन भी मिलेगा. इसमें 4x4 के साथ एक लो-रेंज गियरबॉक्स पहले की तरह ही होगा. इसके अलावां भारी हाइड्रोलिक इकाई के स्थान पर एक इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग का प्रयोग किया जाएगा.
टोयोटा इन फीचर्स के साथ नई Fortuner को अगले साल भारत में लॉन्च करेगी. जहां तक कंपनी पुराने मॉडल को पहले की तरह बेचना जारी रखेगी. बता दें कि नया मॉडल बहुत अधिक महंगा होगा इसलिए इसके साथ पुराने को बेचने का कोई औचित्य नहीं है. फिलहाल अभी के लिए अगली पीढ़ी की Fortuner भविष्य की मांगों को पूरा करने के लिए बड़े बदलावों से गुजरेगी.
यह भी पढ़ें :-
New sacrpio Look: यहां देखें न्यू स्कॉर्पियो एन का इंटीरियर डिज़ाइन और खास फीचर्स
Best Cars for Family: फैमिली ट्रिप के लिए ये हैं 4 बेस्ट कारें, रख सकेंगे ज्यादा सामान