Toyota 340d SUV: जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा भारतीय बाजार के लिए एक नई मिड साइज एसयूवी तैयार कर रही है, जिसका कोडनेम 340D है. इसके अतिरिक्त, कंपनी देश में उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए अपना तीसरा कार प्लांट स्थापित की योजना बना रही है. यह फैसला सुजुकी मोटर के साथ ब्रांड की सफल साझेदारी के बाद लिया गया है. जिसके कारण टोयोटा को घरेलू बिक्री में मजबूती मिली है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टोयोटा के तीसरे प्लांट की शुरुआती उत्पादन क्षमता 80,000-120,000 वाहन प्रति वर्ष होगी, जिसे बाद में लगभग 2 लाख तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी देश में फिलहाल 4 लाख यूनिट प्रति वर्ष की क्षमता के साथ कार्य करती है.
नए प्लांट में होगा निर्माण
टोयोटा ने भारतीय बाजार के लिए एक नई एसयूवी पर काम करना शुरू कर दिया है. इसके 2026 की शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है. इस नई एसयूवी का उत्पादन कंपनी की नई फैक्ट्री में किया जा सकता है. 340D कोडनेम वाली नई सी-सेगमेंट एसयूवी कंपनी के फोर्टफोलियो में अर्बन क्रूजर हाइराइडर और बड़ी इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी के बीच प्लेस किया जाएगा. टोयोटा नई एसयूवी की प्रति वर्ष 60,000 यूनिट्स का उत्पादन करने के लिए आपूर्तिकर्ताओं के साथ काम कर रही है.
पॉवरट्रेन
पिछली रिपोर्ट में दावा किया गया था कि टोयोटा की आगामी सी-एसयूवी नए टीएनजीए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसपर इनोवा हाइक्रॉस और ग्लोबल मॉडल कोरोला क्रॉस भी आधारित है. संभावना है कि यह कोरोला क्रॉस का लंबा व्हीलबेस होगा जिसमें 5 और 7-सीट दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे. यह एसयूवी 2.0L मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है, जो नई हाईक्रॉस के साथ भी आता है.
मिनी लैंड क्रूज़र भी आ सकती है भारत
सुजुकी के साथ रणनीतिक साझेदारी के कारण भारत में टोयोटा की बिक्री बढ़ी है. बलेनो और ग्रैंड विटारा पर आधारित ब्रांड की ग्लैंज़ा हैचबैक और अर्बन क्रूज़र हाइराइडर की भारत में कुल बिक्री में करीब 40% हिस्सेदारी है. मारुति सुजुकी वर्तमान में दोनों कार निर्माताओं के लिए वाहन बनाने के लिए टोयोटा की दो-तिहाई उत्पादन क्षमता का उपयोग कर रही है. टोयोटा का लक्ष्य इस दशक के अंत से पहले प्रति वर्ष 5 लाख वाहनों की उत्पादन क्षमता हासिल करना है. एक रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा भारत में एक 'मिनी' लैंड क्रूजर भी पेश कर सकती है, जिसे CKD यूनिट के तौर पर देश में पेश किया जाएगा. नई मिड साइज एसयूवी का मुकाबला एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से हो सकता है.
यह भी पढ़ें :- देखिए यामाहा MT-03 और नई केटीएम 390 ड्यूक का कंपेरिजन, जानिए कौन है बेस्ट?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI