Yamaha New Bike Launch: Yamaha ने अपनी नई बाइक 2022 Yamaha MT-10 से पर्दा हटा दिया है. इस नए मॉडल में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं. सबसे ज्यादा ध्यान इसके बाहर के स्टाइल में बदलाव पर दिया गया है. इसके अलावा इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस नए बाइक में और क्या है खास.
दमदार है इंजन
नए मॉडल में 998cc का CP4 इंजन दिया गया है. 164bhp का पावर आउटपुट इंजन मिलेगा. यह पुराने मॉडल में 158bhp का था. इसका लिक्विड कूडल्ड मोटर 11,500rpm पर 165.9hp की पावर और 9,000rpm पर 112Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. अगर ट्रांसमिशन पर बात करें तो इसे ऑपरेट करने के लिए इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इंजन में जो प्रमुख बदलाव किए गए हैं, उनमें एल्यूमीनियम पिस्टन, ऑफसेट कॉनरोड और डायरेक्ट-प्लेटेड सिलेंडर का इस्तेमाल शामिल है. ये बदलाव इस नई बाइक को शानदार बनाते हैं. नई बाइक में टाइटेनियम कॉनरोड्स की जगह स्टील को जोड़ा गया है. MT10 में नया एयरबॉक्स मिलता है, जिसमें 3 इनटेक डक्ट्स हैं. ये सभी अलग-अलग लंबाई औऱ क्रॉस सेक्शन के साथ आते हैं.
मिलेगा कलर TFT डैश
अगर MT10 की दूसरी नई खासियतों की बात करें तो इसमें आगे के ब्रेक के लिए एक नया ब्रेंबो रेडियल मास्टर सिलेंडर दिया गया है. साथ ही इसमें नया थ्रॉटल इलेक्ट्रॉनिक्स, नया 6 एक्सिस IMU, नया और आरामदायक सैडल, क्विक शिफ्टर भी जोड़ा गया है. इसके अलावा इसमें कंपनी ने 4.2 इंच का कलर TFT डैश भी दिया है.
बाइक को मिला रोबोटिक लुक
इस नई बाइक के डिजाइन में भी कई बदलाव किए गए हैं. इस नए मॉडल के हेडलैंप को पहले से अधिक आकर्षक बनाया गया है. यह स्लीक ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ आता है. बाइक के फ्रंट एयर इनटेक स्कूप्स और टेल सेक्शन को भी बदला गया है. इन बदलावों के साथ यह बाइक ज्यादा आक्रमक और रोबोटिक लगती है.
3 कलर का होगा ऑप्शन
यह बाइक तीन रंगों (सियान स्टॉर्म, आइकन ब्लू और टेक ब्लैक) में मिलेगी. यह बाइक बिक्री के लिए फरवरी 2022 से उपलब्ध हो पाएगी. कंपनी ने अभी इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है. कीमत से पर्दा फरवरी में ही हटेगा.
इन कंपनियों की बाइक से मुकाबला
जिस रेंज की यह बाइक है, उससे इसका मुकाबला Aprilia Tuono V41100, BMW S 1000R, Honda CB1000R, KTM 1290 Super Duke R और Suzuki GSX-S1000 से मुकाबला होगा. इन बाइक्स की बाजार में अच्छी डिमांड है. इममें BMW S 1000R, Honda CB1000R और KTM 1290 Super Duke R इसे सबसे ज्यादा फाइट देगी. क्योंकि इन तीनों ही बाइक का मार्केट शेयर हाईरेंज कैटेगरी में अधिक है.
ये भी पढ़ें
Amazon Deal: OnePlus के इस सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन पर ऑफर, 10 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI