New Year 2023: नए साल में ज्यादा शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ सकता है भारी, जानें क्या हैं नियम
यदि आप नशे में गाड़ी चला रहे हैं और ट्रैफिक पुलिस पुलिस को आप पर शक होता है तो पुलिस आपका बीएसी टेस्ट (BAC Test) कर सकती है. ऐसे में आपका चालान किया जा सकता है
Drink And Drive Rules: देश में हर साल सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों का सबसे बड़ा कारण शराब पीकर वाहन चलाना होता है. शराब पीकर गाड़ी चलाना यातायात की नियमों का उल्लंघन माना जाता है और ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस आपका चालान भी काट सकती है या जेल की सजा भी हो सकती है. ट्रैफिक नियमों के अनुसार पहली शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10,000 रुपये का चालान या 6 माह की जेल, दूसरी बार पकड़े जाने जाने पर ₹15,000 का चालान और 2 साल की सजा मिल सकती है. हम ये सब आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि जल्द ही नया साल शुरु होने वाला है और इस मौके पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के बहुत से मामले सामने आते हैं. इसलिए यदि आप भी नए साल की पार्टी में ड्रिंक करते हैं तो ऐसी स्थिति में ड्राइव करने से बचें.
कितनी शराब पीकर गाड़ी चलाई जा सकती है?
यदि आप नशे में गाड़ी चला रहे हैं और ट्रैफिक पुलिस पुलिस को आप पर शक होता है तो पुलिस आपका बीएसी टेस्ट (BAC Test) कर सकती है. ऐसे में आपका चालान किया जा सकता है और गाड़ी को भी कब्जे में लिया जा सकता है. लेकिन यदि आपने निश्चित सीमा में शराब पी रखी है तो आपके उपर कोई कार्यवाही नहीं होगी और आप गाड़ी चला सकते हैं. इसके लिए खून में 30 मिलीग्राम प्रति 100 मिलीलीटर से अधिक अल्कोहल की मात्रा नहीं होनी चाहिए. इससे अधिक अल्कोहल की मात्रा होने पर आप पर कार्यवाही की जा सकती है.
नए साल की पार्टी में न करें ये काम
नए साल के अवसर पर काफी सारे लोग जमकर जश्न मनाते हैं और पार्टी भी करते हैं, इस दौरान लोग मदिरा, शराब और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन भी करते हैं. इसके बाद लोग सड़कों पर गाड़ी चलाना भी शुरू कर देते हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. ऐसे में आपके लिए यही अच्छा होगा कि आप पार्टी के दौरान शराब का सेवन बहुत कम या बिल्कुल न करें.