2024 Yezdi Adventure: 2.10 लाख रुपये की कीमत में आ गई नई येजडी एडवेंचर बाइक, जानें फीचर्स
नई येजडी बाइक के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 334 सीसी का अल्फा2 लिक्विड-कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 26.9 पीएस की मैक्स पावर के साथ 29.9 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है.
2024 Yezdi Adventure: बाइक निर्माता कंपनी जावा येजडी मोटरसाइकल्स (Jawa Yezdi Motorcycles) ने भारतीय मार्केट में अपनी नई बाइक न्यू येजडी एडवेंचर को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक का लुक भी काफी शानदार है. वहीं यह बाइक का अपडेटेड मॉडल है. इस बाइक का डिजाइन भी आकर्षक है जो युवाओं को काफी पसंद आने वाला है.
दमदार इंजन
नई येजडी बाइक के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 334 सीसी का अल्फा2 लिक्विड-कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 26.9 पीएस की मैक्स पावर के साथ 29.9 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है. इसे कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी कनेक्ट किया है. साथ ही बाइक में सेंट्रली-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम भी उपलब्ध कराया गया है.
इसके साथ ही नई येजडी बाइक में 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जो इसे एक बेहतरीन ऑफरोड बाइक भी बनाता है. ये बाइक लॉन्ग-ट्रेवल सस्पेंशन के साथ आती है जिसकी मदद से लंबे सफर में राइडर्स को एक आरामदायक सफर का मजा मिल सकेगा.
फीचर्स
न्यू येजडी एडवेंचर बाइक में कंपनी ने कई अलग-अलग राइडिंग मोड्स भी प्रदान कराए हैं. इसके अलावा बाइक में ऑनबोर्ड यूएसबी चार्जर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी ऑप्शन मिल जाता है. साथ ही स्मार्ट राइड के लिए इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी प्रदान कराया है. इतना ही नहीं बाइक में एक स्विचेबल ABS मोड भी उपलब्ध कराया गया है.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई बाइक कि एक्स शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये रखी है. वहीं बाजार में यह बाइक केटीएम (KTM) और रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी. इतना ही नहीं ये एक बेहतरीन ऑफरोड बाइक्स के रूप में सामने आई है. हालांकि इसकी कीमत लोगों के लिए एक चिंता का विषय जरूर बन सकती है. क्योंकि 2 लाख रुपये से ऊपर लोगों को बाजार में हीरो से लेकर रॉयल एनफील्ड और होंडा जैसी बाइक्स के भी ऑप्शन मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Renault Triber: अर्टिगा को टक्कर देने वाली रेनो की इस कार को क्रैश टेस्ट में मिले 2 स्टार, मिलते हैं ये फीचर्स