Coronavirus: चार महीने के लिए टाला गया न्यूयॉर्क ऑटो शो, कैंसल हो चुका है जेनेवा का भी शो
अमेरिका में अब तक कोरोना के कारण 27 लोगों की मौत हो गई है.ग्लोबल कारमेकर्स 50 से अधिक मोस्च अवेटिड कारों को लॉन्च करने वाले थे.
कोरोना वायरस (Covid-19) दुनिया भर में अपना कहर बरपा रहा है. अब तक दुनिया भर में 4298 लोग कोरोना के कारण मारे जा चुके हैं. वहीं एक लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित है. दुनिया के अलग-अलग देशों में इसको लेकर सावधानियां बरती जा रही हैं. स्पेन में होने वाले खेलों में जहां दर्शकों की एंट्री पर बैन लगा है तो न्यूयॉर्क में ऑटो शो को चार महीनों के लिए टाल दिया गया. आपको बता दें कि अमेरिका में अब तक कोरोना के कारण 27 लोग की मौत हो गई है.
ग्लोबल कारमेकर्स लॉन्च करने वाले थे 50 से अधिक कारें
न्यूयॉर्क ऑटो शो के दौरान अलग-अगल ग्लोबर कारमेकर्स 50 से अधिक मोस्च अवेटिड कारों को लॉन्च करने वाले थे. आंकड़ों के अनुसार इस शो से न्यूयॉर्क की लोकर इकोनमी को 330 मिलियन डॉलर का बूस्ट मिलने की उम्मीद है. फिलहाल यह ऑटो शो अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है.
इस ऑटो शो की आधिकारिक शुरुआत 26 अगस्त से होगी. वहीं आम जनता के लिए यह शो 28 अगस्त से 6 सितंबर तक के लिए खुला रहेगा. इस शो से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि ऑटो शो में आने वाले तमाम विजिटर्स, गेस्ट और आम जनता को कोराना से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है.
उन्होंने बताया कि इस बारे में शो में आने वाले कारमेकर्स और पार्टनर्स को सूचित कर दिया गया है. वहीं शो कॉर्डिनेटर्स ने इस ऑटो शो के कन्वेंशन सेंटर को सेनिटाइज करना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि न्यूयॉर्क की आबादी 8.6 मिलियन है. यहां 100 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं.
जेनेवा का ऑटो शो भी हुआ था रद्द
आपको बता दें कि न्यूयॉर्क ऑटो शो की तारीखें आगे बढ़ने से पहले जेनेवा का ऑटो शो रद्द हो चुका है. यह शो पिछले महीने से शुरू होना था. आपको बता दें कि वर्ल्ड वॉर-2 के बाद जेनेवा का ऑटो शो पहली बार रद्द हुआ है.
यहां पढ़ें
गुजरात में बनाई जाएगी फ्लाइंग कार PAL-V, गुजरात सरकार और डच फर्म के बीच साइन हुआ एमओयू
आज दोपहर 12:30 बजे बीजेपी में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया