सिर्फ 41,900 रुपये में घर लाएं Nexon EV, Tata पेश कर रही ये खास ऑफर
टाटा मोटर्स नेक्सॉन के इलेक्ट्रिक मॉडल पर एक खास ऑफर लेकर आया है, जिसके तहत आप महज 41,900 रुपये देकर 16 लाख की नेक्सॉन ईवी घर ले जा सकते हैं.
नई दिल्ली: टाटा मोटर्स की एसयूवी का इलेक्ट्रिक मॉडल Nexon EV कस्टमर्स को 41,900 रुपए के तय मासिक किराये पर अवेलेबल होगी. कंपनी ने पिछले हफ्ते इसका सब्सक्रिप्शन मॉडल पेश किया है. Tata Motors ने अपने बयान में कहा है कि इस योजना का मकसद इलेक्ट्रिक वाहन तक लोगों की अधिक पहुंच बनाना है.
ये है किराया योजना कंपनी द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार कस्टमर्स मिनिमम 18 महीने की किराया योजना से लेकर 24 और 36 महीने की किराया योजना का विकल्प चुन सकते हैं. इस तरह 18 महीने के लिए किराए पर गाड़ी लेने वाले ग्राहक को 47,900 रुपए का मंथली रेंट देना होगा, जबकि 24 महीने की अवधि में 44,900 रुपए और 36 महीने के लिए 41,100 रुपए मासिक किराया ग्राहकों को देना पड़ेगा.
इस कंपनी के साथ की पार्टनरशिप टाटा मोटर्स ने इस कार को कस्टमर्स के लिए किराए पर अवेलेबल कराने के लिए ऑरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेस के साथ पार्टनरशिप की है.फिलहाल यह योजना दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरू में शुरू की जाएगी.
'इलेक्ट्रिक कारों का ही है फ्यूचर' टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा, इलेक्ट्रिक वाहन फ्यूचर हैं. इस तेजी से बढ़ते क्षेत्र में अगुवा होने के नाते कंपनी देश में अपने उत्पादों की पहुंच और उन्हें पॉपुलर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में नई Kia Sonet ने दी दस्तक, मारुति की ब्रेजा को मिलेगी चुनौती वीकेंड पर खरीदने जा रहे हैं नई कार तो जान लीजिए किस कार पर है कितना डिस्काउंट