Toyota Land Cruiser Prado: ग्लोबल डेब्यू के पहले ही जारी हुई नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो की झलक, मिलेंगे कई बड़े अपग्रेड
इस एसयूवी का मुकाबला वोल्वो एक्ससी 90 एसयूवी से होगा, जिसमें हाईब्रिड पावरट्रेन सिस्टम के साथ एक 2.0L पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है.
Next Generation Toyota Land Cruiser Prado: टोयोटा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी नेक्स्ट जेनरेशन लैंड क्रूजर प्राडो एसयूवी का एक टीजर जारी किया है. यह एसयूवी इस इस साल के अंत में अपना ग्लोबल डेब्यू करेगी. यह एसयूवी 'प्राडो' नेमप्लेट के साथ आने लगी पांचवीं सीरीज होगी. जापानी वाहन निर्माता ने प्राडो के मूल मॉडल FJ40 लैंड क्रूजर की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसे 1960 के दशक में लॉन्च किया गया था. 2009 में बिक्री के लिए आई मौजूदा फोर्थ जेनरेशन प्राडो में यह सबसे बड़ा अपग्रेड होगा.
नेक्स्ट जेन टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो का डिजाइन
टीज़र इमेज में इसे किसी भी प्रकार से छुपाने का प्रयास नहीं किया गया है, इसके बॉक्सी सिल्हूट से यह स्पष्ट है कि इस नेक्स्ट जेनरेशन प्राडो का डिजाइन नए लेक्सस जीएक्स से प्रेरित है. इसके स्ट्रेट पिलर और प्लेन रूफ से पता चलता है कि टोयोटा, इसके लिए एक मजबूत ट्रेडिशनल एसयूवी स्टाइलिंग जारी रखेगी. यह मौजूदा मॉडल के मुकाबले अधिक बाइक होगी.
नई प्राडो में लेक्सस जीएक्स वाले प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल किया जाएगा. GX को TNGA-F प्लेटफॉर्म पर बनाया जाता है. इसके कुछ बॉडी पैनल भी नए प्राडो में देखने को मिलेंगे. कई समानताओं के बावजूद, न्यू जेनरेशन प्राडो टोयोटा के स्टाइलिंग टच के साथ लेक्सस की एसयूवी से बहुत अलग होगी. इसका केबिन भी अंदर से काफी अलग हो सकता है.
नेक्स्ट जेन टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो पावरट्रेन
फिलहाल नई प्राडो के पावरट्रेन के बारे में कुछ भी आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि, कंपनी इसे अलग अलग बाजार के आधार पर पेट्रोल और डीजल दोनों में ही कई इंजन विकल्पों के साथ पेश कर सकती है. इसमें कई ट्रांसमिशन के विकल्प मिलेंगे.
लैंड क्रूज़र प्राडो भारतीय लॉन्च?
फिफ्थ जेनरेशन टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो की बिक्री अगले साल सबसे पहले उत्तरी अमेरिकी में शुरू हो सकती है. हालांकि अभी लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया गया है. तक कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है अमेरिका में इसे केवल लैंड क्रूजर के नाम से बेचा जाएगा. हालांकि भारत में इसे 2025 से पहले नहीं लाया जाएगा. भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.0 करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है.
किससे होगा मुकाबला
इस एसयूवी का मुकाबला वोल्वो एक्ससी 90 एसयूवी से होगा, जिसमें हाईब्रिड पावरट्रेन सिस्टम के साथ एक 2.0L पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1 करोड़ रुपये के आसपास है.