Next-Gen Maruti Suzuki Dzire : मारुति सुजुकी अपनी नई जेनरेशन डिजायर कार को एक प्रीमियम सेडान बनाने जा रही है. यह कार न केवल मौजूदा डिजायर से अलग होगी, बल्कि Maruti Ciaz से भी ज्यादा फीचर्स के साथ आने वाली है. कार के लुक्स, फीचर्स और साइज को देखकर यह कहा जा सकता है कि डिजायर अब पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम और मॉर्डन हो चुकी है. आइए इस कार के फीचर्स के बारे में जान लेते हैं. 


बिल्कुल नया और प्रीमियम डिज़ाइन


नई डिजायर का लुक मौजूदा मॉडल या स्विफ्ट हैचबैक से बिल्कुल अलग होने वाला है. इसमें बड़ा फ्रंट ग्रिल, स्लिम LED हेडलैंप और LED टेललैंप्स दिए जाएंगे, जो इसे एक प्रीमियम अपील देंगे. मारुति सुजुकी का मकसद इस कार को सेडान सेगमेंट में प्रीमियम बनाने का है, क्योंकि इस सेगमेंट में पिछले कुछ समय से कोई बड़ी लॉन्चिंग नहीं हुई है. डिजाइन के मामले में यह कार पहले से ज्यादा बड़ी और आकर्षक होगी और इसमें नए कलर ऑप्शन भी मिल सकते हैं.



डिजाइन और टेक्नोलॉजी से भरपूर


इंटीरियर की बात करें तो नई डिजायर का केबिन स्विफ्ट हैचबैक जैसा होगा, लेकिन इसमें कुछ अलग डिटेल्स और कलर स्कीम देखने को मिलेगी. कार में ज्यादा टेक्नोलॉजी और फीचर्स मिलेंगे. नए फीचर्स में 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल हैं. इसके अलावा, डिजायर में स्टैंडर्ड सनरूफ भी मिलेगा, जो इस कार में पहली बार शामिल किया जा रहा है. इन सबके साथ यह कार प्रीमियम सेडान की श्रेणी में एक अलग पहचान बनाएगी.


इंजन और परफॉर्मेंस


नई डिजायर में मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है, जो हाई फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आएगा. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT ऑटोमैटिक विकल्प के साथ पेश किया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी सीएनजी वेरिएंट भी पेश कर सकती है, जैसा कि हाल ही में स्विफ्ट हैचबैक के साथ किया गया था.


लॉन्च और कीमत


मारुति सुजुकी अपनी नई डिजायर को इस साल के फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च कर सकती है. फीचर्स और डिजाइन में बदलाव के कारण, इस नई कार की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है. नेक्स्ट-जेन डिज़ायर में प्रीमियम लुक्स, ज्यादा स्पेस और नई टेक्नोलॉजी को शामिल कर मारुति सुजुकी ने इसे अपने सेडान पोर्टफोलियो का सबसे फीचर-पैक्ड मॉडल बना दिया है.


यह भी पढ़ें:-


इस बाइक ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, 18 घंटे में तय किए लद्दाख के चुनौती भरे ऊंचे-ऊंचे रास्ते 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI